Google Map ने बताया गलत रास्ता, नहर में जा गिरी कार, पढ़ें क्या है पूरा मामला
Google Map News: गूगल मैप कई बार रास्ता सही बताता है तो कई बार लोगों को गलत रास्ता बता कर मुश्किम में डाल देता है. हाल ही में एक ड्राइवर को गूगल मैप ने सीधे चलते रहने को कहा लेकिन उसके साथ ऐसा कि लोग हैरान हैं.
Google Map News: Google Map के बारे में लोगों की राय काफी अलग है. कुछ लोग कहते हैं कि गूगल मैप सही रास्ता बतााता है तो कुछ लोग कहते हैं कि गूगल रास्ता भटका देता है. फिर भी आज कल ज्यादातर लोग नए रास्ते पर चलने से पहले गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं. सोचिए क्या हो अगर आप गूगल से रास्ता पूछें और वह ऐसा रास्ता बता दे जो आपकी मंजिल तक जाता ही न हो?
नहर में गिर गई कार
हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें यूजर के साथ ऐसा हुआ कि उसका गूगल मैप से भरोसा ही उठ गया. दरअसल चार लोगों का एक परिवार गूगल मैप की मदद से रास्ता तलाशते हुए कहीं जा रहा था. तभी कुछ ऐसा हुआ जिसे परिवार ने सोचा ही नहीं था. परिवार कार पर बैठ कर केरल में कुम्बनाड जा रहा था कि अचानक कार नहर में जा गिरी.
लोगों ने बचाई जान
कार में एक तीन महीने की बच्ची भी सवार थी. वक्त रहते सभी लोग कार से बाहर आ गए. नहर के पास मौजूद लोगों ने कार से लोगों को बाहर निकलने में मदद की. इसके बाद लोगों की जान बची.
यह भी पढ़ें: Watch: मेस का खाना दिखा कर फूट-फूटकर रोया पुलिस वाला, कहा- 'ये रोटियां कुत्तों को डाल दो...'
गूगल मैप ने सीधे चलते रहने को कहा था
एक खबर के मुताबिक ड्राइवर Googl Map का बताया हुआ रास्ता फॉलो कर रहा था. गूगल ने नहर सामने आने के बावजूद ड्राइवर से सीधे चलते रहने को कहा. ड्राइवर ने गूगल मैप को फॉलो किया और कार नहर में गिर गई. ड्राइवर को लगा था कि आगे रास्ता साफ होगा लेकिन उनके साथ धोका हो गया.
इससे पहले भी बताया है गलत रास्ता
इससे पहले अमेरिका में एक ड्राइवर को Google Map ने नदी में जमी बर्फ पर चलते रहने को कहा था. गूगल मैप के जरिए गलत रास्ता बताए जाने की कई वारदातें आती रही हैं. गूगल मैप ने कई बार लोगों को मंजिल पर पहुंचाने के बजाए मुश्किल में डाल दिया.
इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.