Gorakhpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां दो मोटरसाइकिल की आपस में भिड़ंत से एक ही परिवार के तीन लोगों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया और घायलों एंबुलेंस की मदद से हॉस्पिटल भेजा है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चश्मदीदों ने बताया कि इन मोटरसाइकिल की टक्कर से बचने की कोशिश में एक अन्य मोटरसाइकिल सवार ट्रक में जा घुसा. यहा हादसा मोहद्दीपुर बिजलीघर के पास शुक्रवार देर रात हुआ. घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.  
 
कैसे हुई घटना?
पुलिस ने बताया कि मोहद्दीपुर बिजली कॉलोनी के रहने वाले विक्रांत (35) अपनी पत्नी निकिता (30), बेटे अंगद (पांच) और बेटी लाडो (1 साल) और परी के साथ जटेपुर उत्तरी में एक पारिवारिक प्रोग्राम में शामिल होकर घर वापस लौट रहे थे. जब वह नहर सड़क की तरफ मुड़े तो उनकी मोटरसाइकिल कुंद्राघाट की ओर से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गई. वहीं, इन दोनों मोटरसाइकिल की टक्कर से बचने की कोशिश में तीसरा मोटरसाइकिल सवार एक ट्रक में जा घुसा. जिसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ.


3 की मौत, 2 की हालत गंभीर
पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मियों को हॉस्पिटल पहुंचाया है, जहां विक्रांत और उनकी बेटियों, रुस्तमपुर के रहने वाले मोनू चौहान (32) और बेतियाहाता हनुमान मंदिर क्षेत्र निवासी सूरज (28) को मृत घोषित कर दिया गया. मोनू और सूरज दोनों एक दूसरे समारोह से लौट रहे थे. निकिता, अंगद और चिन्मयानंद मिश्रा की हालत गंभीर है और बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है. मिश्रा तीसरी मोटरसाइकिल पर सवार लोगों में से है.


घटना की जानकारी मिलने पर डीएण कृष्णा करुणेश और सीनियर एसपी गौरव ग्रोवर घटनास्थल पर और मेडिकल कॉलेज पहुंचे. विक्रांत के परिवार के मेंबरों ने बताया कि उन्होंने उसे प्रग्राम के बाद वहीं रुकने के लिए कहा था, लेकिन उसने घर लौटने का फैसला किया. 


CM ने जताया दुख
वहीं,  सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया है. सीएम दफ्तर ने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, "सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद गोरखपुर में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. सीएम ने भगवान से दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं और घायलों के जल्द  स्वास्थ्य लाभ की कामना की है."