श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर आतंकवादियों की तरफ से किए गए एक ग्रेनेड हमले में कम से कम चार शहरी घायल हो गए. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. बताया जा रहा है कि पुलवामा के राजपोरा चौक पर आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया है, जिसमें शहरी नागरिक ज़ख्मी हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आतंकवादियों ने आज दोपहर में पुलवामा चौक पर सुरक्षा बलों के एक वाहन की ओर ग्रेनेड फेंका, लेकिन ग्रेनेड सड़क किनारे फट गया. अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जबकि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.


ये भी पढ़ें: PM मोदी ने किया राजा महेंद्र यूनिवर्सिटी का शिलान्‍यास, बोले- 20वीं सदी की गलतियां सुधारी जा रही हैं


 


गौरतलब है कि कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकियों के ग्रेनेड हमले बढ़ गए हैं. पिछले सप्ताह शहर के चनापोरा इलाके में एक ग्रेनेड हमले में दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गए थे. सुरक्षा बलों ने सोमवार को नेशनल हाईवे 44 के समरूफ परिम्पिरा-पंथाचौक मार्ग पर आतंकवादियों की तरफ से लगाए गए छह ग्रेनेड का पता लगाया था और उन्हें नाकारा किया था.


ये भी पढ़ें: Defamation Case: कंगना नहीं पहुंचीं कोर्ट, तो नाराज़ जज ने दी गिरफ्तारी की वारनिंग


इससे पहले 19 अगस्त को श्रीनगर के सराफ कदल इलाके में सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोग घायल हो गए थे. वहीं, 8 अगस्त को भी श्रीनगर पुलिस ने एक बड़ी घटना को होते होत रोक लिया, जहां पुलिस ने एक बड़े हमले को नाकाम कर दिया था.
(इनपुट- भाषा के साथ)


Zee Salaam Live TV: