सैलाब आ गया तो पानी में ही बारात लेकर चल पड़ा दूल्हा, देखिए वायरल VIDEO
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चारों तरफ बाढ़ का पानी है और उसी पानी में एक दूल्हा कुछ लोगों के साथ पूरी तरह से सज-धज के चला आ रहा है.
नई दिल्ली: मुल्क भर में कोरोना वबा की वजह से जिंदगी की रफ्तार थम सी गई है. कारोबार ठप हो चुके हैं. वहीं कई रियासतों में इस दौरान शादियों के लिए सख्त गाइडलाइन जारी की गई हैं, जिसके वजह से बहतों को अपनी शादी का प्रोग्राम टाल देना पड़ा है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो हर हाल में शादी करने के लिए तैयार नज़र आते हैं. फिर उसके लिए उन्हें कुछ भी करना पड़ जाए. हालिया दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर शादी करने वाले शख्स की जुनूनियत का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: PM मोदी से बच्ची की शिकायत- मोदी साहेब; बच्चों पर काम का इतना बोझ क्यों?
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाढ़ का पानी दिख रहा है और उसी पानी में एक दूल्हा कुछ लोगों के साथ पूरी तरह से सज-धज के चला आ रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'मुसीबत के वक्त भी और RISK लेने वाला.'
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अबतक सैकड़ों बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर लगातार मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, खतरे को पार करके खतरे को पाने जा रहा है. दूसरे ने लिखा, हिम्मतवाला है.
Zee Salaam Live TV: