अगले माह 12वीं के इम्तहान होंगे, जिसके बाद स्टूडेंट्स के सामने एक बड़ा सवाल होगा कि अब वह क्या करें? 12वीं के बाद ऐसे कई प्रोफेशनल कोर्स हैं जिसे पूरा कर वह अपना करिअर बना सकते हैं
Trending Photos
नई दिल्लीः अपने मुल्क में बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स हैं जो 12वीं के बाद कई वजहों से अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पाते हैं. ऐसे छात्र चाहकर भी उन प्रोफेशन को नहीं अपना पाते हैं जिनके लिए न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएशन तय की गई है. हालांकि ग्रेजुएशन नहीं कर पाने वाले 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए भी मार्केट में ढेर सारे प्रोफेशनल कोर्स मौजूद हैं जिनकी पढ़ाई करके वह अचछी नौकरी और उसमें खूब सारा पैसा, शोहरत और इज्ज़त कमा सकते हैं. आइये ऐसे कुछ कोर्स के बारे में हम जानने की कोशिश करते हैं,
लैंग्वेज कोर्स
अगर आपको कोई विदेशी जुबान सीखने और उन देशों के कल्चर को जानने में दिलचस्पी है तो लैंगवेज कोर्स आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. आप जर्मन, स्पैनिश, फ्रेंच, जैपनीज, चाइनीज और अरबी जैसी विदेशी जुबान सीखकर टूरिस्ट गाइड, ट्रांस्लेटर, इंटरप्रीटर या किसी कंपनी में नौकरी कर सकते हैं. इसमें सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और तीन साल तक का ग्रेजुएशन कोर्स आसानी से किसा जा सकता है.
फोटोग्राफी कोर्स
अगर आपकी दिलचस्पी फोटोग्राफी में हैं तो इस फिल्ड में छह माह के डिप्लोमा कोर्स से लेकर 3 साल तक के डिग्री कोर्स भी किए जा सकते हैं. कोर्स पूरी करने के बाद आप वेडिंग, वाइल्ड लाइफ, प्रेस, डिजायनिंग और फूड फोटोग्राफी जैसे काम कर सकते हैं. इसमें नौकरी के साथ-साथ अपना खुद का काम भी किया जा सकता है. दोनों फिल्ड में मौके हैं.
डिजाइनिंग कोर्स
12वीं के बाद डिजाइन में करिअर बनाने के लिए डिप्लोमा, डिग्री या सर्टीफिकेट कोर्स कर सकते हैं. यहां आपको तय करना होगा कि आप किस फिल्ड में जाना चाहते हैं. गार्मेंट्स, फुटवीयर और जेम्स एडं ज्वैलरी वगैरह फैशन डिजायनिंग के कुछ खास शोबे हैं जहां काम की बारीकी सीखने के बाद नौकरी या खुद का बिजनेस करने के मौकों की कोई कमी नहीं है.
3 एनीमेशन कोर्स
मीडिया, एडवरटीजमेंट और फिल्म इंडस्ट्री के बढ़ते बाजार की वजह से यह फिल्ड एक उभरता हुआ करिअर है. एनीमेशन आर्ट और तकनीक का एक संयोजन है जिसमें 2 डी और 3 डी में वीडियो तैयार किए जाते हैं. अगर आप ये कोर्स करना चाहते हैं तो 12वीं के बाद एनिमेशन में डिप्लोमा या गेजुएशन कर अपना करिअर शुरू कर सकते हैं. यहां नौकरी के अलावा सेल्फ बिजनेस का भी विकल्प खुला है.
5 इवेंट मैनेजमेंट
अगर आपको शादियों, पार्टियों या किसी भी आयोजन में जाना अच्छा लगता है और आपके अंदर आयोजन के प्रबंधन की भी कुशलता है तो यह फिल्ड आपके लिए ही बना है. इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स कर आप एक अच्छी-सी नौकरी पा सकते हैं. इसके लिए आपको इवेंट मैनेजमेंट में डिप्लोमा या फिर ग्रेजुएशन की पढ़ाई करनी होगी. संस्थान का चुनाव आप अपनी बजट के हिसाब से कर सकते हैं.
Zee Salaam Live Tv