Gujarat Exit Poll: गुजरात चुनाव का आज यानी 5 दिसंबर को आखिरी फेज था. दो फेज में हुए इस चुनाव के आकड़े सामने आ गए हैं. गुजरात में एक बार फिर जनता बीजेपी सरकार पर विश्वास जताती दिख रही है. बीजेपी के गढ़ कहे जाने वाले गुजरात के आंकड़ों ने साफ कर दिया है कि इस राज्य से बीजेपी को हटाना काफी मुशिकल है. BARC के जरिए जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में 182 सीटों पर हुए चुनाव का वोट शेयर कुछ इस तरह है.


उत्तर गुजरात (32 सीटें)


वोट शेयर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BJP- 49%
CONG- 46%
AAP- 1%
OTH- 4%
 
सीटें 


BJP- 18
CONG- 14
AAP- 0
OTH- 0 


दक्षिण गुजरात (35 सीटें)


वोट शेयर


BJP- 52%
CONG- 35%
AAP- 12%
OTH- 1%


सीटें


BJP- 24
CONG- 6
AAP- 4
OTH- 1


सौराष्ट्र (54 सीटें)


वोट शेयर


BJP- 49%
CONG- 40%
AAP- 9%
OTH- 2%


सीट


BJP- 35
CONG- 17
AAP- 2
OTH- 0


मध्य गुजरात (61 सीटें)


वोट शेयर


BJP- 52%
CONG- 42%
AAP- 3%
OTH- 3%


सीटें


BJP- 43
CONG- 14
AAP- 1
OTH- 3


आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में बीजीपी के हिस्से में 110-125 सीटें आ सकती हैं, कांग्रेस की झोली में 45-60, AAP की झोली में 1-5 वहीं अन्य की झोली में 0-4 सीटें आ सकती हैं. आंकड़ें गुजरात में बीजेपी की प्रचंड जीत दिखा रहे हैं.


Zee Salaam Live TV