Gujarat: एक ही परिवार के 7 लोगों ने की आत्महत्या! मरने से पहले ख़त में लिखी ये बात
Gujarat Suicide News: गुजरात के सूरत में एक ही कुन्बे के 7 लोगों ने सामूहिक तौर पर खुदकुशी कर ली. बच्चों समेत एक ही परिवार के सात सदस्यों के खुदकुशी करने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
Mass Suicide in Gujarat: गुजरात के सूरत से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक ही कुन्बे के 7 लोगों ने सामूहिक तौर पर खुदकुशी कर ली. बच्चों समेत एक ही परिवार के सात सदस्यों के खुदकुशी करने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. परिवार के आत्महत्या करने की खबर मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि सातों शव एक अपार्टमेंट में पाए गए और मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें लिखा गया है कि परिवार के आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं, इसलिए माली तंगी से परेशान होकर यह कदम उठाया गया है.
एक ही परिवार के 7 लोगों ने की ख़ुदकुशी
इस पूरे मामले पर पुलिस ने कहा कि 6 लोगों की मौत जहर खाने की वजह से हुई, जबकि एक की लाश फंदे से लटकी हुई मिली. पुलिस उपायुक्त (जोन-5) आर पी बरोट ने बताया कि एक व्यक्ति, उसकी पत्नी, उसके माता-पिता, दंपति का छह साल का बेटा,10 और 13 साल की दो बेटियां सूरत के एक अपार्टमेंट में अपने घर में मुर्दा पाए गए. उनकी मौत की सही वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही हैं और पुलिस गंभीरता से इसकी जांच कर रही है. अधिकारी ने कहा कि ठेकेदार के तौर पर काम करने वाले मनीष सोलंकी को फंदे से लटका हुआ पाया गया, जबकि तीन बच्चों समेत उसके परिवार के छह लोगों के शव घर के बिस्तर और फर्श पर पड़े पाए गए.
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस ने बताया कि ऐसा मालूम होता है कि परिवार के छह लोगों की मौत किसी जहरीली चीज के इस्तेमाल करने से हुई है. बरोट ने कहा कि घर से बरामद सुसाइड नोट के मुताबिक, परिवार ने किसी से कर्ज लिया था. आर्थिक तंगी की वजह से परिवार पैसों को वापस नहीं कर सका, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया. पुलिस ने बताया कि एक बोतल भी बरामद की गई है, जिसमें जहरीली चीज थी. सूरत के महापौर निरंजन जांजमेरा ने बताया कि ऐसा लगता है कि उस शख्स ने खुद को फांसी लगाने से पहले अपने परिवार के लोगों को जहर दे दिया और फिर खुद फांसी लगा ली. फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
Watch Live TV