Gujrat Assembly Election 2022 1st Phase Polling: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को होगा. कानून व्यवस्था बनाए रखने और पूरी प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए मतदान केन्द्रों पर केंद्रीय रिजर्व बल, पुलिस कर्मचारी और माइक्रो-ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं. पहले चरण में कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों के 89 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होना है. मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होगा और शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. पहले चरण में 788 उम्मीदवारों के सियासी किसमत का फैसला होना है. विधानसभा सीट के लिए कुल 39 राजनीतिक दल चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने 788 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जिनमें 718 पुरुष उम्मीदवार और 70 महिला उम्मीदवार शामिल हैं.
गुजरात चुनाव के पहले चरण में कुल 2,39,76,670 वोटर्स, जिनमें 1,24,33,362 पुरुष, 1,1,5,42,811 महिलाएं और 497 तीसरे लिंग के मतदाता शामिल हैं. इसमें 4 लाख से ज्यादा पीडब्ल्यूडी मतदाता वोट डालेंगे. लगभग 9.8 लाख वरिष्ठ नागरिक मतदाता (80$) और लगभग 10,000 मतदाता जो 100 और उससे ज्यादा उम्र के हैं, मतदान करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

13,065 मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी
सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि मतदान वाले जिलों में 25,430 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल 25,430 मतदान केंद्रों में से 9,014 शहरी क्षेत्रों में आते हैं, जबकि 16,416 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. पहले चरण के मतदान के दौरान 19 जिलों के 13,065 मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा गांधीनगर में एक राज्य स्तरीय निगरानी कक्ष भी काम कर रहा है. चुनाव आयोग ने कहा कि 13,065 मतदान केंद्रों के संचालन की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी. पहले चरण में, एक जिला-स्तरीय निगरानी कक्ष भी उन सभी जिलों में चालू किया जाएगा जहाँ मतदान होना है. इस जिला-स्तरीय निगरानी कक्ष में उस जिले के मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग की निगरानी की जाएगी. 


290 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी, मादक पदार्थ व शराब जब्त 
गुजरात में अब तक 290 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी, मादक पदार्थ, शराब और उपहार जब्त किए गए हैं. गुजरात में 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान की गई कुल जब्ती की तुलना में इस बार हुई जब्ती 10 गुना ज्यादा बताई जा रही है. 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कुल जब्ती 27.21 करोड़ रुपए थी. इस बार 29 नवंबर तक, कुल जब्ती 290.24 करोड़ रुपये थी जो 2017 में बरामदगी की तुलना में 10.66 गुना ज्यादा है.

सट्टेबाजों ने गुजरात में बीजेपी को 125 सीटें मिलने का अनुमान लगाया
उधर, चुनाव से एक दिन पहले ही सट्टा बाजार चलाने वाले सटोरियों ने भविष्यवाणी की है कि गुजरात के लोग भाजपा को फिर से सत्ता में देख सकते हैं, उन्होंने 182 सदस्यीय विधानसभा में भगवा पार्टी (बीजेपी) के लिए 125 सीटों का अनुमान लगाया है.सट्टेबाजों के मुताबिक कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा 50 सीटें और आप को करीब छह सीटें मिलने की संभावना है.


Zee Salaam