Guwahati News: असम में बीजेपी की महिला नेता ने आत्महत्या कर ली है. नेत्री की कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक नेता के साथ तथाकथित आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल हो गई थीं. महिला की बॉडी शुक्रवार को बामुनिमैदाम इलाके से बरामद की गई है. पुलिस ने जानकारी दी है कि मरने वाले की पहचान बीजेपी लीडर इंद्राणी तहबिलदार के तौर पर हुई है. तहबिलदार चैंबर ऑफ कॉमर्स के वाइस प्रेसिडेंट के पद पर थीं.


बीजेपी नेत्री की सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के अनुसार इंद्राणी का एक बीजेपी नेता के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था. यह नेता उसके घर में किरायदार के तौर पर रह रहा था. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. जिसके बाद बीजेपी नेता इंद्राणी ने ये कदम उठाया है. वहीं इस मसले को लेकर गुवाहाटी के डीसीपी दीपक चौधरी ने न्यूज एजेंसी आईएनएस से बातचीत के दौरान कहा है कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इसे अननेचुरल डेथ माना जा रहा है.


दीपक चौधरी ने कहा है कि अभी हमें नेत्री की किसी शख्स के साथ अंतरंग तस्वीरें लीक होने की जानकारी नहीं मिली है. लेकिन पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. इंद्राणी की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.


मामले में अधिक जानकारी का इंतेजार है.