महिला कोच का आरोपः मंत्री ने कहा, `आप मुझे खुश रखो, मैं आपको और फाड़ दी टी-शर्ट’’
Hariyana Woman coach alleges soprt Minister sandip Singh of raping her: हरियाणा के पूर्व हॉकी कोच और खेल मंत्री के खिलाफ प्रदेश की ही एक महिला कोच ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इस मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है.
चंडीगढ़ः हरियाणा की एक महिला जूनियर एथलेटिक्स कोच ने सरकार के खेल मंत्री पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. हालांकि, मंत्री ने आरोपों को निराधार बताते हुए स्वतंत्र जांच की मांग की है. वहीं, चंडीगढ़ पुलिस ने शनिवार को कहा कि हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप की सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी.
महिला ने शिकायत में क्या लिखा है ?
महिला कोच ने अपनी शिकायत में बताया है, "हरियाणा के पूर्व ओलंपियन व खेल मंत्री संदीप सिंह ने पहली बार उसे एक जिम में देखा था और फिर इंस्टाग्राम पर उससे संपर्क किया. मंत्री और कुरुक्षेत्र के पिहोवा से विधायक उससे मिलने की जिद करने लगे. उसने मुझे इंस्टाग्राम पर मैसेज किया और कहा कि मेरा राष्ट्रीय खेल प्रमाणपत्र पेंडिंग है और इस संबंध में वह मेरे से मिलना चाहते हैं.’’ महिला ने कहा, “दुर्भाग्य से, मेरा प्रमाणपत्र मेरे संघ द्वारा खो दिया गया था, और मैं इसे संबंधित अधिकारियों से दोबारा हासिल करने की कोशिश कर रही थी.’’ पीड़िता ने कहा, "मैं अपने कुछ अन्य दस्तावेजों के साथ यहां मंत्री के निवास-सह-कैंप कार्यालय में उनसे मिलने के लिए आई थी. जब वह वहां गई तो मंत्री ने यौन दुराचार किया. वह मुझे अपने निवास के एक साइड केबिन में ले गया. उसने मेरे दस्तावेज़ साइड टेबल पर रख दिए और अपना हाथ मेरे पैर पर रख दिया.’’ उसने कहा, "जब उसने मुझे पहली बार देखा, तो उसने मुझे पसंद करने लगा था.’’ उसने कहा आप मुझे खुश रखिए और मैं आपको खुश रखूंगा.’’ कोच ने आगे कहा, "जब मैंने उसका हाथ हटाया तो उसने मेरी टी-शर्ट भी फाड़ दी.’’
मंत्री को हटाने की मांग
आरोपों के बारे में पूछे जाने पर, संदीप सिंह ने इसे निराधार बताते हुए स्वतंत्र जांच की मांग की है. उन्होंने कहा, "मेरी छवि खराब की गई है, मैं इसकी स्वतंत्र जांच की मांग करता हूं’ इंडियन नेशनल लोकदल ने मांग की है कि खट्टर सरकार संदीप सिंह को फौरन बर्खास्त करे और मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन करे.
जांच के लिए समिति का किया गया गठन
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक पी के अग्रवाल ने कहा, "हरियाणा के खेल और युवा मामलों के राज्य मंत्री संदीप सिंह से शिकायत मिली है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है. समिति में पुलिस उपायुक्त, पंचकूला, सुमेर प्रताप सिंह और सहायक पुलिस आयुक्त, पंचकुला, राज कुमार कौशिक शामिल हैं. मामले की स्वतंत्र जांच की जाएगी.
Zee Salaam