नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीबीएसई समेत कई राज्यों के बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के एग्जाम को लेकर बड़ा फैसला किया है. हरियाणा बोर्ड ने 10वीं के एग्जाम रद्द करने और 12वीं के एग्जाम को स्थगित करने का फैसला लिया है. यह जानकारी डीपीआर हरियाणा ने ट्वीट के ज़रिए दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: UP Board की 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं अगले आदेश तक हुईं स्थगित, यहां जानें नया शेड्यूल


याद रहे कि हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पूरी तरह तैयार था. हरियाणा ( Board of Secondary Education, Haryana, BSEH) ने पहले ही 10वीं और 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड (Haryana Board Exam Admit Card 2021) जारी कर दिए थे.


बता दें कि हरियाणा बोर्ड में कक्षा दसवीं के बोर्ड एग्जाम 22 अप्रैल से 15 मई तक होने थे. राज्य सरकार ने इस परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है. इसके अलावा कक्षा 12वीं के एग्जाम 20 अप्रैल से 17 मई तक होने थे लेकिन अब इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई है. हालांकि, अभी नई तारीख की ऐलान नहीं हुआ है.


ZEE SALAAM LIVE TV