Hazaribagh Bus Accident: कोलकाता से पटना जा रही बस का हजारीबाग में पलटी, 7 की मौत, 25 से ज्यादा घायल
Hazaribagh Bus Accident: झारखंड के हजारीबाग जिले मे गुरुवार सुबह कोलकाता से पटना जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
Hazaribagh Bus Accident: झारखंड के हजारीबाग जिले में आज सुबह में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. गोरहर थाना क्षेत्र में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हदासे में सात लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. मृतकों की तादा के बारे में फिलहाल आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटलों में भर्ती कराया है.
बताया जा रहा है कि बस कोलकाता से पटना जा रही थी तभी सुबह करीब 6.30 बजे बस बेकाबू होकर एक गड्ढे के पास पलट गई. ज्यादातर यात्री गहरी नींद में थे. दुर्घटना के बाद चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और इसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंचती पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायलों को बस से बाहर निकालकर हॉस्पिटल भेजवाया.
इस वजह से हुआ हादसा
हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चार अन्य की हॉस्पिटल जाते वक्त मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, जीटी रोड पर सिक्स लेन रोज बनाने के लिए जगह-जगह मिट्टी काटी गई है. चश्मदीदों ने का कहना है कि एक जगह गड्ढे की वजह से लेन बदलने के दौरान बस बेकाबू होकर पलट गई.
वहीं, स्थानी लोगों का कहना है कि सिक्स लेन रोडज बनाने की गति बेहद ही धीमी है. गोरहर से लेकर चौपारण तक कई जगहों पर महीनों से पिलरों का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है. कई जगहों पर गड्ढे किए गए हैं. इस वजह से सड़क पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं.
यह भी पढ़ें:- कांच ले जा रहे ट्रक से टकराई बस, 5 की मौत 15 गंभीर
राहत और बचाव कार्य जारी
हादसे की जानकारी मिलते ही डीएसपी अजित कुमार विमल, गोरहर थाना के SHO, बरकट्ठा थाना के एसएचओ समेत भारी तादाद में फोर्स मौके पर पहुंची है. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है. इस घटना की जानकारी जिले के बड़े अफसरों को दे दी गई है.