Maharashtra: महाराष्ट्र में मंदिर के बाहर जबरदस्त पथराव: पुलिसकर्मियों पर हमला, गाड़ियां भी फूंकी
Maharashtra के सांभाजी नगर में दो गुटों में जबरदस्त विवाद देखने को मिला और पथराव भी हुआ. इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों पर हमले के अलावा उनकी गाड़ियां भी जला दी गईं. पढ़िए पूरी खबर
Maharashtra: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सैकड़ों की तादाद में नौजवानों ने पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर हमला बोल दिया. साथ ही पुलिस की कई गाड़ियों को भी फूंक दिया गया है. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कुछ युवाओं के बीच झड़प होने के बाद 500 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर हमला कर दिया. घटना के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया है. हालांकि हालात कंट्रोल में हैं. पुलिस के एक सीनियर अफसर ने गुरुवाक को यह जानकारी दी.
अफसर ने बताया कि यह घटना बुधवार रात को किराडपुरा में हुई, जहां एक मशहूर राम मंदिर है और इस मंदिर में रामनवमी के मौके पर बड़ी तादाद में लोगों के आने की संभावना है. पुलिस कमिश्नर निखिल गुप्ता ने न्यूज एजेंसी से कहा, "हम नहीं जानते कि हमले में कौन लोग शामिल थे. उनकी तादाद 500 से 600 थी. कुछ युवकों के बीच झड़प के बाद यह घटना हुई. उन्हें पकड़ने के लिए तलाश अभियान जारी है." उन्होंने कहा, "राम मंदिर महफूज़ है, छह से सात वाहनों को नुकसान पहुंचा है. मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है."
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता और लोकसभा सदस्य इम्तियाज जलील, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं राज्य के मंत्री अतुल सावे व अन्य लोग शांति को यकीनी बनाने की कोशिश करते दिख रहे हैं. जलील ने कहा, "राम मंदिर महफूज़ है. पुलिस को इस घटना में शामिल लोगों को तत्काल पकड़ना चाहिए."
इम्तियाज जलील का कहना है कि कुछ नशा करने वाले लड़कों ने दंगा किया है. इसके अलावा उन्होंने पुलिस को निशाना बनाते हुए कहा कि पुलिस काफी देर से पहुंची है और जब पुलिस आई भी तो उनके साथ कोई सीनियर अफसर नहीं था. इसकी जांच होनी चाहिए.
ZEE SALAAM LIVE TV