Hemat Soren Oath: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता व पूर्व सीएम हेमंत सोरेन आज गुरुवार शाम 4:50 मिनट पर झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इससे पहले प्रदेश के सीएम चंपई सोरेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफे के बाद JMM नेता सोरेन ने गर्वनर सीपी राधाकृष्णन से राजभवन में मुलाकात की और औपचारिक रूप से सरकार बनाने का दावा पेश किया. हेमंत सोरेन ने आज तीसरी बार झारखंड की कमान संभाली.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस्तीफा देने के बाद चंपई सोरेन ने कहा था


गर्वनर सीपी राधाकृष्णन को इस्तीफा देने के बाद चंपई सोरेन ने कल कहा था, "मैंने JMM की नेतृत्व वाले गठबंधन के फैसले के मुताबिक अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राज्य में हमारा गठबंधन मजबूत है. हर किसी को यह पता है कि हेमंत के साथ क्या हुआ था. उनके जाने के बाद गठबंधन के सहयोगियों ने राज्य की जिम्मेदारी मुझे दी थी. अब, गठबंधन ने हेमंत सोरेन के पक्ष में फैसला किया है."


भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, सोरेन के झामुमो के कार्यकारी प्रमुख के पद छोड़ने के कुछ दिनों बाद ही चंपई सोरेन ने 2 फरवरी को अस्थायी रूप से सीएम का पद की जिम्मेदारी संभाली.


48 साल के सोरेन को पांच महीने जेल में बिताने के बाद 28 जून को झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत दे दी.  सोरेन के वकील अरुणाभ चौधरी ने पीटीआई को बताया था, "अदालत ने माना है कि प्रथम दृष्टया वह अपराध का दोषी नहीं है और जमानत पर रहने पर याचिकाकर्ता द्वारा अपराध करने की कोई संभावना नहीं है."