नई दिल्लीः देशी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp ) ने अपनी लोकप्रिय बाइक स्प्लेंडर (Splendor) का नया संस्करण गुरुवार को बाजार में लॉन्च कर दिया है. दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 72,900 रुपये है.  स्प्लेंडर+ एक्सटीईसी (Splendor Plus XTEC model) नाम से नया संस्करण ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पूर्ण डिजिटल मीटर, कॉल और एसएमएस अलर्ट, रीयल-टाइम माइलेज इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, एलईडी हाई इंटेंसिटी पोजिशन लैंप और एक्सक्लूसिव ग्राफिक्स जैसी सुविधाओं के साथ आता है. इसके अलावा इसमें  एक एकीकृत यूएसबी चार्जर, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ और स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम, i3S तकनीक से भी लैस है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पांच साल की वारंटी मिलेगी
 कंपनी ने कहा कि ग्राहकों को नई स्प्लेंडरप्लस एक्सटीईसी खरीदने पर पांच साल की वारंटी मिलेगी. हीरो मोटोकॉर्प के रणनीति और वैश्विक उत्पाद योजना प्रमुख मालो ले मैसन ने कहा, ‘‘हीरो स्प्लेंडर भारत में सबसे पसंदीदा और सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है. यह लगभग तीन दशक से ग्राहकों की पसंद बनी हुई है.’’


Zee Salaam