कुल्लू में सड़क हादसे में दिल्ली और UP के 7 पर्यटकों की मौत, मृतकों में 3 IIT वाराणसी के छात्र
Kullu Road Accident: हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई स्थानों पर भूस्खलन की भी घटनाएं सामने आई है. वहीं, सड़क हादसे में 7 पर्यटकों की मौत हो गई है.
शिमलाः हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक यात्री वाहन के खड्डे में गिर जाने से सात पर्यटकों की मौत हो गई और 10 लोग जख्मी हो गए. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि बंजार अनुमंडल के घियागी के पास इतवार की रात साढ़े आठ बजे हुई थी. अधिकारियों ने बताया कि हादसे में पांच पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा के मुताबिक, मृतकों की पहचान दिल्ली निवासी सौरभ, प्रियंका गुप्ता, किरण और उत्तर प्रदेश निवासी ऋषभ राज, अंशिका जैन, आदित्य और अनन्मय के तौर पर की गई है. मृतकों में से तीन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) वाराणसी के छात्र हैं.
घायलों में यूपी, दिल्ली और हरियाणा के लोग शामिल
शर्मा ने बताया कि घायलों में हरियाणा निवासी राहुल गोस्वामी, क्षितिजा अग्रवाल, प्रियापाल और ईशान गुप्ता, वाहन चालक अजय चौहान, उत्तर प्रदेश निवासी अभिनव सिंह एवं निष्ठा बदोनी, नई दिल्ली निवासी रुषव, राजस्थान निवासी लक्ष्य और मध्य प्रदेश निवासी जय अग्रवाल आदि शामिल हैं. बंजार से विधायक और भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेंद्र शौरी ने रात पौने एक बजे फेसबुक पर एक वीडियो साझा कर लोगों को हादसे की जानकारी दी. उन्होंने अंधेरे के बावजूद बचाव मुहिम चलाने के लिए जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों को धन्यवाद दिया.
राष्ट्रपति और पीएम ने जताया शोक
इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और राज्य से आने वाले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दुख जताया है. मुर्मू ने ट्वीट किया, ‘‘कुल्लू, हिमाचल प्रदेश में हुए सड़क हादसे में छात्रों सहित कई लोगों के निधन के समाचार से मुझे गहरा दुःख हुआ है. मृतकों के परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.’’
ऐसी खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in