Himachal Rain: कुल्लू के मणिकर्ण में फटा बादल, अचानक आई बाढ़ में छह लोगों के बहने की खबर
Himachal Pradesh Flood: हिमाचल प्रदेश में बारिश ने तबाही मचा रखी है. वहीं आज अचानक आई बाढ़ में छह लोग लापता हो गए हैं.
कुल्लू (हिमाचल प्रदेश): हिमाचल प्रदेश की मणिकरण घाटी में भारी बारिश और अचानक बादल फटने के कारण बाढ़ आ गई है, जिससे वहां जान व माल को काफी नुकसान पहुंचा है और करीब छह लोग लापता हो गए हैं. आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना कुल्लू जिले में हुई और इसके कराण अचानक बाढ़ आ गई और छह लोग लापता हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, चोज घाटी में अचानक आई बाढ़ ने दर्जनों घर बहा दिए. समाचार एजेंसी एएनआई मणिकर्ण घाटी से बादल फटने का वीडियो शेयर किया है. ये भी बताया जा रहा है कि इस अचानक आई बाढ़ के कारण चोज गांव की ओर जाने वाला एकमात्र पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है.
ये भी खबर आ रही है कि जिला कुल्लू में हुई भारी बारिश से कई सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. खासकर मणिकर्ण घाटी के ज्यादातर मार्ग बंद हो गए हैं और जगह-जगह भूस्खलन और पत्थर गिरने की घटना से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये वीडियो भी देखिए: Viral Video: चिराग पासवान के कार्यक्रम में लस्सी की लूट