नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग के मामले रुकने का नाम ले रहे हैं. यहां लगातार आतंकी हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं. आतंकियों का ताजा निशाना बने हैं राजस्थान के रहने वाले बैंक मैनेजर विजय कुमार. आतंकियों ने कुलगाम में गुरुवार को एक बैंक में घुसकर विजय पर गोलियां चला दी. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि विजय कुमार राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीते एक महीने में कश्मीर में ये 8वीं टारगेट किलिंग है. इससे पहले आतंकियों ने कुलगाम में ही हिंदू महिला टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस टीचर का नाम था रजनी बाला, जिन्हें आतंकियों ने 31 मई को निशाना बनाया था. इससे पहले 25 मई को अमरीन भट्ट, 24 मई को मुदस्सिर अहमद, 12 मई को राहुल भट्ट और रियाज अहमद ठाकोर का कत्ल किया गया था. 


ये भी पढ़ें: Video : कुलगाम में बैंक मैनेजर को मारी गोली, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, देखिए VIDEO


बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या के बाद जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गहरे दुख का इज़हार किया है. साथ ही राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि मरकज़ी हुकूमत वहां अमन कायम करने में नाकाम हो गई है. आतंकियों की तरफ से शहरियों की इस तरह कत्ल किए जाने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि विजय कुमार की टारगेट किलिंग के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. परिवारों को इस तरह तबाह व बर्बाद होते देखना दिल दहला देने वाला है.'


ये भी पढ़ें: KK Funeral Update: आखिरी सफर पर निकले KK, भावुक हुई संगीत जगत की कई हस्तियां​


Video : शिवांगी ने Dowry Harassment और Domestic Violence के बाद निकाला UPSC, देखें पूरी कहानी