Paris Olympic 2024: हॉकी इंडिया ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान हरमनप्रीत सिंह संभालेंगे. खास बात यह है कि इस बार भारतीय हॉकी टीम से ओलंपिक में पांच खिलाड़ी पदार्पण करेंगे. यह टूर्नामेंट 26 जुलाई को शुरू होगा और 11 अगस्त को खत्म होगा.


मिडफील्डर हार्दिक सिंह टीम के उप-कप्तान होंगे. वहीं, टीम में अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश और मिडफील्डर मनप्रीत सिंह भी को शामिल किया गयै है. इसके अलावा डिफेंस लाइन की जिम्मेदारी हरमनप्रीत सिंह, जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, सुमित और संजय शामिल संभालेंगे, जबकि मिडफील्ड में राज कुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह और विवेक सागर प्रसाद जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.

 

 

वहीं, फॉरवर्ड लाइन में अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह और गुरजंत सिंह जैसे मजबूत प्लेयर्स को  मौका मिला हैं. इसके अतिरिक्त, गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक, मिडफील्डर नीलकांत शर्मा और डिफेंडर जुगराज सिंह को वैकल्पिक एथलीट के रूप में टीम में शामिल किया गया है.

 

भारतीय हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 27 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी, इसके बाद दूसरे मैच में 29 जुलाई को अर्जेंटीना से सामना होगा, जबकि 30 जुलाई को आयरलैंड और 1 अगस्त को बेल्जियम से भिड़ेंगी. वहीं, अंतिम ग्रुप स्टेज मैच  में 2 अगस्त को आस्ट्रेलिया से भिड़ंत होगी. 

 

पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय हॉकी टीम ( Indian Hockey Team For Paris Olympic 2024)

हरमनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह ( उप-कप्तान ),  पीआर श्रीजेश (गोलकीपर), मनप्रीत सिंह,  हरमनप्रीत सिंह, जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, सुमित,  संजय, राज कुमार पाल, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, अभिषेक, ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह, सुखजीत सिंह और गुरजंत सिंह.

 

वैकल्पिक खिलाड़ी: नीलकांत शर्मा, कृष्ण बहादुर पाठक ( गोलकीपर ) और डिफेंडर जुगराज सिंह.