जम्मू: होम मिनिस्टर अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को कहा कि किसी को भी जम्मू-कश्मीर में अमन, तरक्की और खुशहाली को नुकसान पहुंचाने की इजाज़त नहीं दी जाएगी. जम्मू शहर के भगवती नगर इलाके में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि तीन परिवारों का एकाधिकार हमेशा के लिए खत्म हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा, "मैं उनका नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन हर कोई उन्हें जानता है. वे आज हमसे पूछ रहे हैं कि हमने क्या किया है? हमने वह किया है जो वे 70 वर्षों में वे नहीं कर सके." उन्होंने कहा, "हमने 70 वर्षों में उपेक्षित रहने वालों को रोजगार, सशक्तिकरण और जगह दिया है. सत्ता का इस्तेमाल अब पंच और सरपंच करेंगे, एकाधिकार और शोषण के दिन खत्म हो गए हैं."


यह भी देखिए: Ind Vs Pak: Zomato ने भी लिए Pakistan के लिए मज़े. ट्वीट के ज़रिए दिया यह ऑफर


शाह ने कहा, "मैं आपको यकीन दिलाने आया हूं कि जम्मू के साथ नाइंसाफी के दिन खत्म हो गए हैं. अब जम्मू-कश्मीर दोनों का विकास होगा. शाह ने आगे कहा कि माता वैष्णो देवी के आशीर्वाद से, अभी धूप है और मैं आपसे बात कर रहा हूं. आज एक खास दिन है क्योंकि यह प्रेम नाथ डोगरा का जन्मदिन है. न सिर्फ जम्मू के लोग, बल्कि पूरे देश के लोग उन्हें नहीं भूल सकते."


ZEE SALAAM LIVE TV