ग्वालियर/वैभव शर्मा: कोरोना महामारी पूरी तरह खत्म भी नहीं हो पाई थी और मुल्क में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी. मध्य प्रदेश समेत मुल्क के 6 राज्यों को बर्ड फ्लू के अलर्ट पर रखा गया है. मध्य प्रदेश में तो इंदौर, मंदसौर, आगर, खंडवा, नीमच, देवास, गुना, उज्जैन और खरगौन जिलों में कौओं में वायरस की तस्दीक हुई है लेकिन ग्वालियर के एक कृषि वैज्ञानिक ने बर्ड फ्लू से बचने का देसी तरीका निकाला है. यह तरीका हल्दी से बनाकर तैयार किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: सानिया मिर्ज़ा के पति शोएब मलिक की गाड़ी लाहौर में हादसे का शिकार, देखिए VIDEO


डॉ कुशवाह ने बताया किस तरह हो रहा उपयोग
कृषि वैज्ञानिक डॉ राज सिंह कुशवाह ने बताया है कि गुणकारी हल्दी बर्ड फ्लू से बचाने में मुर्गों के काम आ रही है. एक चुटकी इस्तेमाल से ही बर्ड फ्लू में राहत मिलती नजर आ रही है. डॉ कुशवाह ग्वालियर में मौजूद कृषि विज्ञान केंद्र के कड़कनाथ मुर्गों को बचाने के लिए यह तरीका अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि हल्दी के इस्तेमाल से इम्युनिटी पावर बढ़ती है. यहां कड़कनाथ मुर्गों को गर्म पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर पिलाई जा रही है. पिछले कुछ दिनों से लगातार इस हल को करने से मुर्गों में अब तक बर्ड फ्लू की अलामत नहीं मिली हैं. 


यह भी पढ़ें: शायर मुनव्वर राना ने लिखा विवादित शेर, संसद को गिराकर खेत बनाने की कही बात


14 सालों में 25 बार आ चुका है बर्ड फ्लू
बर्ड फ्लू का मामला भारत में पहली बार नहीं आया है. देश में करीब 14 साल पहले साल 2006 में बर्ड फ्लू ने पहली बार दस्तक दी थी. तब से अब तक 25 से ज्यादा बार बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं. इस बार 2021 के आगाज़ में ही बर्ड फ्लू देश के अलग-अलग हिस्सों में फैलने लगा है. बर्ड फ्लू अक्सर सर्दी के मौसम में ही एक्टिव होता है. जो इंसान की श्वास नली पर सीधा असर डालता है.


यह भी पढ़ें: पिता ने बेचा था घर, मां ने गिरवी रखे थे गहने और पहली ही कोशिश में IAS बन गया बेटा


आप कैसे बचे रह सकते हैं बर्ड फ्लू से-
1. संक्रमित पक्षी को अपनी फूड चेन में आने से रोकें
2. कच्चे या अधपके मांस का सेवन न करें
3. कच्चे खाने और पके हुए खाने के लिए अलग बर्तन और खासकर अलग चाकू का उपयोग करें
4. कच्चे या उबले अंडे न खाएं


यह भी पढ़ें: कभी स्टेज पर नहीं देखा होगा Sapna Choudhary का ऐसा डांस, देखिए रूम के अंदर का धांसू VIDEO


इंसानों में बर्ड फ्लू के लक्षण
1. गले में कफ (COUGH) आना
2. सिर दर्द, गले में सूजन
3. मांसपेशियों में दर्द होना, चक्कर आना
4. पेट के निचले हिस्से में दर्द रहना.


ZEE SALAAM LIVE TV