`सर तन से जुदा’ का नारा लगाने वाले को बेल; पैगंबर पर टिप्पणी करने वाले को जेल !
हैदराबाद पुलिस ने पैगंबर पर विवादित टिप्पणी करने वाले भाजपा के निलंबित विधायक टी. राजा सिंह को गुरुवार को जेल भेज दिया, वहीं, राजा को विवादित टिप्पणी के लिए जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, हालांकि बाद में उसे जमानत में छोड़ दिया गया.
हैदराबादः हैदराबाद पुलिस ने गुरुवार को सैयद अब्दाहू कशाफ नाम के उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया, जिसने पैगंबर मुहम्मद के बारे में अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर निलंबित भाजपा विधायक राजा सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान ’सर तन से जुदा’ करने का नारा लगाया था. हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सी.वी. आनंद ने बताया कि कशाफ को न्यायिक हिरासत में भेजने के अनुरोध के साथ एक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था. हालांकि उसे निजी मुचलके पर जमानत पर छोड़ दिया गया. वहीं, भाजपा के निलंबित विधायक टी. राजा सिंह को गुरुवार को गिरफ्तार करने और प्रिवेंटिव डिटेंशन अधिनियम लागू करने के बाद जेल भेज दिया गया.
गौरतलब है कि कशाफ खुद को एक राजनीतिक रणनीतिकार और एक सामाजिक और नागरिक अधिकार कार्यकर्ता बताता है. उसने राजा सिंह को उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए सिर काटने की धमकी दी थी. भाजपा विधायक राजा द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए एक वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद सोमवार रात हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान, कशाफ ने ’गुस्ताख ए रसूल की एक ही सजा, सर तन से जुदा’ का नारा लगाया था.
निलंबित विधायक राजा सिंह को भेजा जेल
भाजपा के निलंबित विधायक टी. राजा सिंह को गुरुवार को हैदराबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने और प्रिवेंटिव डिटेंशन अधिनियम लागू करने के बाद जेल भेज दिया गया. पुलिस ने विधायक को मंगलहाट स्थित उनके आवास से कड़ी सुरक्षा के बीच हिरासत में ले लिया था. तीन दिनों में दूसरी बार गिरफ्तार किए गए राजा सिंह को बाद में शहर के बाहरी इलाके चेरलापल्ली जेल में भेज दिया गया. उसके खिलाफ 2004 से अब तक कुल 101 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह हैदराबाद के विभिन्न पुलिस स्टेशनों की सीमा में 18 सांप्रदायिक अपराधों में शामिल रहा है. राजा सिंह ने 22 अगस्त को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ सभी वर्गों के लोगों को भड़काने और शांति भंग करने के इरादे से एक आपत्तिजनक वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया था.
ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in