New Delhi: आज की ऑनलाइन दुनिया में शायद ही कोई ऐसा होगा जो सोशल मीडिया से दूर रहता हो और वह भी Whatsapp से. Whatsapp दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला मैसेजिंग एप्लिकेशन है. लेकिन इसी मैसेजिंग एप्लिकेशन के जरिये कभी कभी गलत खबरों को भी परोसा जाता है. Whatsapp ने फेंक खबरों की पुष्टि करने के लिए कुछ फैक्ट चेकर्स को जोड़ा था. इसी क्रम में हेल्थ टिप्स को वेरिफाई करने के लिए एक चैट बॉट लांच किया है. जिसका नाम 'Ask Raksha' रखा गया है. इसे The Healthy Indian Project (THIP) ने लांच किया है जो एक फैक्च-चेकिंग प्लेटफॉर्म है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

The Healthy Indian Project (THIP) एक International Fact-Checking Network (IFCN) है, जो हेल्थ, दवा, खाना और ईलाज के बारे में झुठी खबरों की जांच करता है. इस प्लेटफार्म में हिंदी के अलावा अंग्रेजी, बंगाली, गुजराती, पंजाबी और नेपाली भाषा में प्रकाशित होती है.


RAKSHA क्या है?
रेडीली एक्सेसिबल नॉलेज एंड सपोर्ट फॉर हेल्थ एक्शन (RAKSHA) को Whatsapp Business Plateform पर बनाया गया है. इसका इस्तेमाल भारत के नागरिक सेहत से जूड़ी किसी भी तरह की जानकारी को फ्री में फैक्ट-चेक सकते हैं. इसके अलावा अगर किसी को सेहत से जूड़ी कोई जानकारी चाहिए वह भी आप यहां से पा सकते हैं.  


यह भी पढ़ें: Railway Recruitment 2022: ​दक्षिण पश्चिम रेलवे ने गुड्स ट्रेन मैनेजर के पदों पर निकाली भर्ती; करें अप्लई


RAKSHA को कैसे एक्सेस करें
चैटबॉट तक पहुंचने और RAKSHA  से जानकारी लेने के लिए, यूजर्स को वॉट्सऐप पर +91-85078-85079 नंबर पर "Hi" भेजना होगा.


WhatsApp अपने यूजर की गोपनीयता का रखता है ख्याल 
WhatsApp इंडिया के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर शिवनाथ ठुकराल ने कहा, "हमें 'आस्क रक्षा' लॉन्च करते हुए खुशी है - Healthy India Project का चैटबॉट को Whatsapp Business Plateform  पर बनाया गया है जो यूजर्स को विश्वसनीय स्वास्थ्य संबंधी जानकारी तक पहुंचने में मदद करेगा" Whatsapp हमेशा अपने यूजर की सुरक्षा और गोपनीयता के लिए काम करता रहा है. पिछले दो सालों में भारत सरकार के साथ साथ कई निजी संगठनो और मंत्रालयों के साथ साझेदारी की है. ताकि लोगों को सही-सही जानकारी मिल सकें.


The Healthy Indian Project (THIP) के सीईओ सुदीप्त सेनगुप्ता के अनुसार, "हम इस चैटबॉट के निर्माण में समर्थन के लिए वॉट्सऐप के आभारी हैं. यह सभी भारतीयों को विश्वसनीय स्वास्थ्य जानकारी उपलब्ध कराने के THIP मीडिया के उद्देश्य का विस्तार करने और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी गलत सूचनाओं से बचाने में मदद करता है. "


Zee Salaam Video: