जयपुरः राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिए शुक्रवार को हुए मतदान में कांग्रेस ने तीन और भाजपा ने एक सीट जीत ली है.  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पार्टी के विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी है. कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला को मिले 43 वोट, मुकुल वासनिक को मिले 42 वोट, प्रमोद तिवारी को 41 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा के घनश्याम तिवारी को 43 वोट मिले. भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. सुभाष चंद्रा को 30 वोट मिले हैं. कांग्रेस में भी एक वोट रिजेक्ट होने की बात आई सामने आई है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उल्लेखनीय है कि राज्य की चार सीटों पर होने वाले चुनाव के पहले यहां बड़े पैमाने पर होर्स ट्रेडिंग और क्रॉस वोटिंग की आशंकाओं के चलते कांग्रेस और भाजपा ने अपने-अपने विधायकों को होटल में बंद कर रखा था. भाजपा को यहां दो सीटें जीतने की उम्मीद थी, लेकिन पार्टी को एक सीट से ही संतोष करना पड़ा. मीडिया कारोबारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा यहां भाजपा समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर मैदान में थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.  



Zee Salaam