नई दिल्ली : दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के मरकज़ के प्रोग्राम में अलग अलग रियासतों से कई लोग शामिल हुए थे. जिनमें से कई लोग हिंदुस्तान लॉकडाउन से पहले ही अलग अलग रियासतों में वापस लौट गए.दिल्ली के निज़ामुद्दीन तबलीगी जमात में हुई कोरोना से मौत के बाद हंगामा मच गया. जिसके बाद इस बात का खुलासा हुआ कि मरकज़ में दो हज़ार से ज्यादा लोग मौजूद हैं.और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का उनके लिए कोई लेना देना नहीं था.हालांकि इस मामले के बाद लंबे समय तक चले ऑपरेशन के बाद मरकज़ को खाली कराया गया और सैनिटाइज़ किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली निज़ामुद्दीन तबलीगी जमात से निकाले गए लोगों में से कुछ लोगों को हॉस्पिटल एडमिट कराया गया और कुछ लोगों को क्वारंटीन किया गया.बता दें कि ये वो जमाती थे जो मरकज़ में ठहरे हुए थे और लॉकडाउन के बाद अंदर ही रह गए लेकिन कई हजारों जमाती हैं जो लॉकडाउन के पहले ही मुल्क के अलग-अलग रियासतों में चले गए थे. जिसके बाद सभी रियासती हुकूमत की नींद उड़ गई थी, क्योंकि अब ख़तरा उनसे ज्यादा है.सबसे पहले आपको बताते हैं कि मार्च के महीने में कितने लोग निजामुद्दीन मरकज से निकलकर किन अलग-अलग रियासतों में लौटे..


तबलीगी जमात के कुल 7831 के लोग मार्च के महीने में अलग-अलग रियासतों को लौटे



अब आपको बताते हैं कि जमात के कितने लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. कैसे तबलीगी जमात ने कोरोना के खतरे को बढ़ाया..


  • दिल्ली में जमात के अबतक 53 लोग कोरोना पॉज़िटिव

  • तमिलनाडु में तबलीगी जमात के 110 और लोग कोरोना पॉज़िटिव

  • तेलंगाना मे जमात के 50 लोग कोरोना पॉज़िटिव और 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है

  • अंडमान में तबलीगी जमात के 10 लोग कोरोना पॉज़िटिव

  • आंध्र प्रदेश जमात से जुड़े कल 43 कोरोना पॉज़िटिव पाए गए

  • असम में जमात के 5 कोरोना पॉज़िटिव संक्रमित पाए गए हैं


ये सभी लोग दिल्ली में निज़ामुद्दीन मरकज़ के प्रोग्राम में शामिल हुए थे. बता दें कि मुल्क में दिल्ली से लौटे जमात के 7622 लोगों की पहचान कर ली गई है.


Watch Zee Salaam Live TV