Gujarat News: पिता ने किया अपने ही लाल का बेरहमी से कत्ल; शरीर के टुकड़ों को कचरी की पॉलिथीन में भरा, फिर...
Gujarat News: गुजरात में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपने ही बेटे की ग्राइंडर से काट कर हत्या कर दी. जिसके बाद बाजार गया और ग्राइंडर से आया और फिर शव से छोटे-छोटे टुकड़े किए.
Gujarat News: गुजरात से मर्डर का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल अहमदाबाद के वासणा इलाके में एक बुजुर्ग पिता ने अपने बेटे की हत्या कर उसके शरीर के अंग को अलग-अलह जगह डाल दिया. पहले वासणा इलाके से बिना सिर पैर और हाथ के युवक का शव मिला. जिसके 5 दिन बाद 3 किलोमीटर दूर कटे हुए पैर मिले. जिसके बाद पुलिस ने जब सीसीटीवी को खंगाला तो मामला खुलकर सामने आया.
पुलिस बोली पिता ने ही की हत्या
इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि 21 साल के हितेश की हत्या उसके बुजुर्ग पिता ने ही की है. आरोपी पिता ने अपने 21 साल के बच्चे के हाथ और पैर को ग्राइंडर से काटा. जिसके बाद उसके अंगों को पॉलिथीन में भर अलग-अलग जगहों पर फेक दिया. 22 जुलाई को अहमदाबाद में हितेश की लाश मिली जिसके हाथ पर कटे हुए थे.
क्यों मारा पिता ने बेटे को
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिता ने अपने अपने 21 साल के बेटे को इसलिए मार दिया क्योंकि वह शराब और ड्रग्स का आदि हो गया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और उस से पूछताछ की जा रही है. आरोपी ने पुलिस को जानकारी दी है कि उसका बेटा शराब और नशे का आदि हो गया था और पिछले कई सालों से नशा कर रहा था. नशे में उसने पिता से पैसे मांगे को आरोपी ने पैसा देने से इंकार कर दिया. जिसके बाद हितेश पिता को मारने लगा. पिता ने घर पर रखे पत्थर से उसके सर पर वार किया जिसके बाद बेटे की मौत हो गई.
नेपाल भागने की फिराक में था पिता=
रिपोर्ट में बताया गया है कि अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने पिता को सूरत से अरेस्ट किया. दरअसल हत्या के बाद आरोपी सूरत गया था, जहां से उसका गोरखपुर जाने का प्लान था. लेकिन पुलिस ने उसे वहीं गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें आरोपी पिता पूरी प्लानिंग के साथ गोरखपुर से नेपाल भागने वाला था.
बाजार से लाया ग्राइंडर मशीन फिर किए टुकड़े
बेटे की हत्या के बाद पिता अहमदाबाद के कालूपुर बाजार पहुंचा और वहां से ग्राइंडर मशीन ले आया. जिसके बाद उसने बेटे के शरीर के छोटे-छोटे टुकड़े किए और कचरे वाली पॉलिथीन में भर उसे अलग-अलग जगहों पर फेक दिया.
यह भी पढ़ें: Monkeypox: दहशत में न आएं; लक्षण दिखने पर उठाएं ये एहतियाती उपाय