WEST BENGAL: मुकुल रॉय के घर वापसी करते ही टीएमसी बैकग्राउंड वाले भाजपा के कई अन्य नेता भी निशाने पर
खबर है कि टीएमसी से भाजपा और फिर भाजपा से टीएमसी में लौटे सीनियर लीडर मुकुल राय ममता बनर्जी के इशारे पर बंगाल में कोई बड़ा खेल खेलने की फिराक में हैं. ऐसा दावा किया जा रहा है कि 25 से ज्यादा बड़े नेता टीएमसी के निशाने पर हैं और बहुत जल्द टीएमसी में घर वापसी करेंगे.
कोलकाताः मगरिबी बंगाल में सियासी खींचतान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. यहां चुनाव के बाद भी भाजपा और सत्तारूढ़ टीएमसी के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई जारी है. खबर है कि टीएमसी से भाजपा और फिर भाजपा से टीएमसी में लौटे सीनियर लीडर मुकुल राय ममता बनर्जी के इशारे पर बंगाल में कोई बड़ा खेल खेलने की फिराक में हैं. टीएमसी में वापसी करते ही मुकुल रॉय ने बीजेपी के उन नेताओं से राब्ता कायम करना शुरू कर दिया है, जो टीएमसी छोड़कर बीजेपी में गए थे. ऐसा दावा किया जा रहा है कि 25 से ज्यादा बड़े नेता टीएमसी के निशाने पर हैं और बहुत जल्द टीएमसी में घर वापसी करेंगे. इस पूरे मामले में मेघालय के पूर्व राज्यपाल तथागत राय और बंगाल भाजपा के सदर दिलीप घोष ने मुकुल राय पर तंज किया है.
कुछ बड़े नेताओं की जल्द होगी टीएमसी में वापसी
गौरतलब है कि टीएमसी में वापस लौटने के बाद मुकुल रॉय ने अभिषेक बनर्जी समेत पार्टी के बड़े ओहदेदारान से मुलाकात कर इस हिकमत अमली पर काम करना शुरू कर दिया है. जराया के मुताबिक, सौ से ज्यादा ऐसे जमीनी रहनुमा हैं जो मुकुल रॉय के भरोसे टीएमसी छोड़कर भाजपा में गए थे. इनमें से कई नेताओं और विधायकों से पिछले कई दिनों से टीएमसी की तरफ से राब्ता कायम किया जा रहा है. कुछ लोगों से फोन पर संपर्क साधा गया है तो कुछ लोगों के पास पार्टी की जानिब से आदमी भेजे गए हैं. उन्हें दोबारा टीएमसी में लौटने के लिए मनाया जा रहा है. खबर है कि 25 से ज्यादा नेता बहुत जल्द टीएमसी में वापसी कर सकते हैं. हालांकि ऐसे नेताओं को पार्टी की तरफ से दोबारा बुलाये जाने की कवायद से टीएमसी के कई नेताओं को ऐतराज भी है.
मेघालय के पूर्व राज्यपाल ने मुकुल राय पर ली चुटकी
दूसरी जानिब, तृणमूल कांग्रेस में मुकुल राय की वापसी पर मेघालय के साबिक राज्यपाल तथागत रॉय ने ट्वीट कर उनपर चुटकी ली है. एक यूनानी कहानी का हवाला देकर उन्होंने लिख है, “मुकुल रॉय ट्रोजन का घोड़ा था. उन्होंने बीजेपी के अंदर जाकर सब कुछ पता कर ममता को खबर दी थी.” उन्होंने एक दूसरी पोस्ट भी ट्विटर पर शेयर की है जिसमें मुकुल रॉय के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय की तस्वीर है और इसमें कैप्शन में लिखा गया है कि ममता दीदी, मुकुल के साथ आप इन्हें भी टीएसी में ले जाओ क्योंकि ये दोनों अकेले एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते हैं!
मुकुल रॉय को बताया आया राम, गया राम
बंगाल बीजेपी के सदर ने मुकुल की टीएमसी में वापसी को लेकर कहा, ’’जो लोग ऐसी पार्टी से आए हैं, जहां ’कट मनी’ का चलन है उनके लिए बीजेपी में रहना मुश्किल है. मुकुल रॉय के जाने से बीजेपी को फर्क नहीं पड़ेगा. घोष ने मुकुल रॉय को “आया राम,गया राम’’ बताते हुए कहा कि हमें ऐसे लोगों की ज्यादा परवाह नहीं है.
Zee Salaam Live Tv