भारत ने अफगान नागरिकों के लिए वीजा की नयी श्रेणी का किया ऐलान
अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर कब्जा जमाने के दो दिन बाद यह घोषणा की गई है.
नई दिल्ली: गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में मौजूदा हालात को देखते हुए भारत आने की इच्छा रखने वाले अफगान नागरिकों की अर्जियों पर जल्द फैसलों के लिए वीजा की नई श्रेणी का मंगलवार को ऐलान की. अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर कब्जा जमाने के दो दिन बाद यह घोषणा की गई है.
गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, "गृह मंत्रालय अफगानिस्तान में मौजूदा हालात को देखते हुए वीजा प्रावधानों की समीक्षा की है. भारत में प्रवेश के लिए वीजा अर्जियों पर जल्द फैसला लेने के लिए ‘ई-आपातकालीन एवं अन्य वीजा’ की नयी श्रेणी बनायी गयी है."
हजारों अफगान नागरिक सोमवार को काबुल के मुख्य हवाईअड्डे पर उमड़ पड़े और उनमें से कुछ तालिबान से बचकर भागने के लिए इतने परेशान थे कि वे सेना के एक विमान पर चढ़ गए और जब उसने उड़ान भरी तो नीचे गिरने के कारण उनकी मौत हो गई. अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि अराजकता की स्थिति में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई.
इसके अलावा विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि रविवार भारत अफगानिस्तान में स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है. जयशंकर ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, "काबुल में स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं। भारत लौटने की इच्छा रखने वालों की चिंता को समझते हैं. हवाईअड्डा संचालन मुख्य चुनौती है. इस संबंध में भागीदारों के साथ चर्चा की गई है."
उन्होंने आगे यह भी बताया कि हालात की लगातार निगरानी के लिए विदेश मंत्रालय में अफगानिस्तान प्रकोष्ठ बनाया गया है. मंत्री ने आगे ट्वीट किया, "हम काबुल में हिंदू और सिख समुदाय के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं। उनके कल्याण पर हमारी प्राथमिकता होगी."
ZEE SALAAM LIVE TV