INDIA Bloc Seat शेयरिंग पर फैसला, जानें किसको मिली कितनी सीटें
INDIA Bloc seat sharing: इंडिया ब्लॉक ने आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीट बंटवारे के फॉर्मूले का ऐलान कर दिया है. इसमें सबसे ज्यादा सीटें जेडीयू को मिली हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.
INDIA Bloc seat sharing: बिहार में आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीट बंटवारे के फॉर्मूले का ऐलान हो गया है. यह ऐलान राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और वामपंथी दलों के नेताओं ने दिया है. लालू यादव की राजद राज्य में मजबूत उपस्थिति दिखाते हुए कुल 40 सीटों में से 26 पर चुनाव लड़ेगी. दूसरी ओर, कांग्रेस को आगामी चुनावों में महत्वपूर्ण प्रभाव डालने के लक्ष्य के साथ अपने उम्मीदवार उतारने के लिए 9 सीटें आवंटित की गई हैं.
वाम दलों को पांच सीटें
बंटवारे के मुताबिक वाम दलों को 5 सीटें हासिल हुई हैं. इस रणनीतिक आवंटन में, राजद ने रणनीतिक रूप से पूर्णिया और हाजीपुर की सुरक्षित सीटों को बरकरार रखा है, जिससे इन इलाकों में एक मजबूत पकड़ सुनिश्चित हो गई है. इसके साथ ही, किशनगंज और पटना साहिब कांग्रेस को आवंटित किए गए हैं.
आरजेडी के हिस्सें की सीटें
- गया
- नवादा
- जहानाबाद
- औरंगाबाद
- बक्सर
- पाटलीपुत्र
- मुंगेर
- जरमुल
- बांका
- वाल्मिकी नगर
- पर्वी चंपारण
- शिवहर
- सीतामढी
-वैशाली
- सारन
- सिवान
- गोपालगंज
- उजियारपुर
- धरबंगा
- मधुबनी
- झंझरपुर
- सुपौल
- माधेपुर
- पुर्णिया
- अररिया
- हाजीपुर
इंडियन नेशनल कांग्रेस
- किशनगंज
- कटिहार
-भागलपुर
- मुजफ्फरपुर
- समस्तीपुर
- वेस्ट चंपारण
- पटना साहेब
- सासाराम
- महाराजगंज
सीबीआई-एमएल
-आरा
- केराकत
- नालंदा