Mumbai airport email threat: छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को एक ईमेल मिला है, जिसमे ईमेल भेजने वालों ने लिखा है कि वह टर्मिनल 2 को बम से उड़ा देंगे. इस बम विस्फोट को रोकने के लाइट उन लोगों ने बिटकॉइन में 10 लाख अमेरिकी डॉलर की माग की है. इसी के साथ उन लोगों ने इस बात की भी चेतावनी दी है कि अगर दिए गए पते पर अगले 48 घंटों में पैसे नहीं पहुंचाए जाते हैं, तो वह छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 को बम से उड़ा देंगे. अज्ञात ईमेल भेजने वाले लोगों ने अगली 24 घंटों में एक और संदेश भेजने की बात भी कही है. यह ईमेल बृहस्पतिवार को सुबह 11:06 बजकर मिनट पर  एमआईएएल कंपनी के फीडबैक ईमेल पर आया था. इस बात की जानकारी पुलिस द्वारा शुक्रवार को दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईमेल में क्या लिखा है?
मुंबई अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे टर्मिनल 2 को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ईमेल भेजने वालों ने दस लाख अमेरिकी डॉलर की बिटकॉइन में मांग की है. अगले 48 घंटों में ऐसा ना करने पर उन लोगों ने मुंबई हवाई अड्डे टर्मिनल 2 को बम से उड़ाने की चेतावनी जारी की है.


संदेश भेजने वाले पर शिकायत दर्ज 


धमकी भरा ईमेल प्राप्त होने के बाद एक ग्राहक सेवा विभाग के एक कार्यकारी ने संदेश भेजने वाले के खिलाफ सहार थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने विषय पर छान-बीन शुरू कर दी है. शिकायत के आधार पर भारतीय दंड सहिंता धारा 385 और 505(1) बी के तहत संदेश भेजने वाले अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.