नई दिल्ली: अमेरिका में बड़ी तादाद में भारतीय रहते हैं. भारतीय वहां मेहनत कर के अच्छी कमाई करते हैं. लेकिन इन दिनों दो बच्चे क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency) के जरिए अमेरिका में अच्छे पैसे कमा रहे हैं. 14 साल के ईशान ठक्कर (Ishan Thakkar) और उनकी 9 साल की बहन अनन्या ठक्कर (Ananya Thakkar) ने क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से लाखों रुपये कमाए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका के टेक्सास में रहने वाले ईशान हाईस्कूल में पढ़ते हैं और यूपीएन में मेडिसिन की पढ़ाई करना चाहते हैं, अनन्या अभी चौथी क्लास में ही हैं जो न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई करना चाहती हैं. 


यूट्यूब से सीखा काम 
ईशान ने अपने एलियनवेयर कंप्यूटर (Alienware Computer) को ग्राफिक कार्ड के इस्तेमाल से ईथर माइनिंग रिग में बदल लिया ताकि क्रिप्टो करेंसी की हाई-फाई साइट्स चलाने में उन्हें कोई दिक्कत न हो. ईशान क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency) से जुड़ी जानकारी Youtube से सीखी.


अपनी कंपनी बना ली 
ईशान और अनन्या (Ishan and Anannya) ने क्रिप्टो करेंसी में ट्रेंडिंग करना अप्रैल 2021 में शुरू किया. शुरुआत में पहली बार उन्होंने तीन डॉलर यानी करीब 225 रुपये प्रतिमाह कमाए. दोनों इस बिजनेस में लगे रहे और पहले महीने की आखिर तक उन दोनों ने करीब 1000 डॉलर कमा लिए. ईशान और अनन्या ने अप्रैल 2021 में अपनी कंपनी फ्लिफर टेक्नॉलोजीज (Flifer Technologies) को शुरू की. इसके बाद दोनों भाई-बहनों ने अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए और मेहनत की.


लाखों में है आमदनी
दोनों के पास अभी 97 से अधिक प्रोसेसर हैं, जो उन्हें हर सेकंड 10 मिलियन से अधिक एल्गोरिदम बनाने में मदद करते हैं. क्रिप्टो करेंसी माइनिंग (Cryptocurrency mining) के बिजनेस से उनकी आय 27 लाख रुपये (36,000 डॉलर) महीने से अधिक होने का अनुमान है. ईशान और अनन्या उम्मीद कर रहे हैं कि इस कमाई से उन्हें अपनी पढ़ाई में खर्च होने वाली फीस को जमा करने में मदद मिलेगी.


यह भी पढ़ें: जब APJ Abdul Kalam से नन्हें छात्र ने पूछा- क्या है भारत की सबसे बड़ी ताकत और कमजोरी


क्रिप्टो माइनिंग क्या है
ईशान के मुताबिक क्रिप्टो माइनिंग सोने या हीरे के खनन की तरह ही होती है. इसमें फावड़े का उपयोग करने के बजाय आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं. इस माइनिंग में खदान में सोने या हीरे का एक टुकड़ा खोजने के बजाय, आप एक क्रिप्टोकरेंसी ढूंढते हैं.


क्या है क्रिप्टकरेंसी?
हाई पावर वाले कंप्यूटरों का उपयोग करके क्रिप्टोग्राफिक इक्वेशंस को हल करके क्रिप्टोकरेंसी प्राप्त करने की प्रक्रिया को क्रिप्टो माइनिंग कहा जाता है. यानी इन माइनर्स को क्रिप्टोकरेंसी के रूप में पेमेंट मिलती है.


ZEE SALAAM LIVE TV