भारत के 11वें प्रेसिडेंट के तौर पर अपनी मुद्दत पूरी करने बाद डॉ कलाम ने फिर तालीम की दुनिया में वापसी की थी और छात्रों को बड़े सपने देखने और उन्हें कामयाब बनाने के लिए हज़ारों-लाखों से छात्रों बात-चीत की.
Trending Photos
World Students Day: आज यानी 15 अक्टूबर को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम (former President APJ Abdul Kalam) की जयंती को वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे (World Students Day) के तौर पर मनाया जाता है. डॉ कलाम एक अज़ीम टीचर, मारूफ साइंदान और एक कामयबा सियासतदान थे. आम लोगों, खास तौर से युवाओं के करीब होने की उनकी यूनिक क्वालिटीज के लिए उन्हें प्यार से 'जनता का राष्ट्रपति' कहा जाता है.
भारत के 11वें प्रेसिडेंट के तौर पर अपनी मुद्दत पूरी करने बाद डॉ कलाम ने फिर तालीम की दुनिया में वापसी की थी और छात्रों को बड़े सपने देखने और उन्हें कामयाब बनाने के लिए हज़ारों-लाखों से छात्रों बात-चीत की.
जब नन्हें छात्र ने पूछा ये सवाल
इसी तरह जब एक प्रोग्राम के दौरान, एक नन्हें छात्र ने एपीजे अब्दुल कलाम (former President APJ Abdul Kalam) से पूछ लिया कि भारत की सबसे बड़ी ताकत और कमजोरी क्या है. ये सवाल सुन कर एपीजे अब्दुल कलाम काफी खुश हुए और बहुत ही प्यारे अंदाज़ में जवा दिया कि, 'बच्चों! तुम हो भारत की ताकत और करीब 600 मिलियन नौजवान हैं. 600 मिलियन नौजवान ही इंडिया की ताकत हैं.' इसके बाद इसी जवाब को एपीजे अब्दुल कलाम ने वहां मौजूद बच्चों को बोलने कहा और खुद उनके साथ इस जवाब को दोहराते रहे.
Video देखिए:
'बगैर किसी हदफ और मकसद के कौम मर जाती है'
वहीं, भारत की कमजोरी को बारे में बात करते हुए एपीजे अब्दुल कलाम (former President APJ Abdul Kalam) ने कहा कि किसी भी कौम को एक विज़न और हदफ के साथ जीना चाहिए, बगैर किसी हदफ और मकसद के कौम मर जाती है'.
इस लिए बच्चों के लिए एपीजे अब्दुल कलाम हमेशा अंकल कलाम ही रहे. भले ही आज एपीजे अब्दुल कलाम इस दुनिया नहीं में रहे, लेकिन उनकी याद लोगों खुसूसन बच्चों के दिल में आज भी ताज़ा हैं.
ये भी पढ़ें: KKR Vs CSK: कौन जीतेगा फाइनल? जानिए क्या कहते हैं दोनों टीमों के आपसी आंकड़ें
Zee Salaam Live TV: