Indian Died in Israel: इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है. उधर लेबनान से हिजबुल्लाह इजराइल पर लगातार हमले कर रहा है. बीते रोज हुए एक हमले में एक भारती शख्स की जान चली गई है. वहीं कई लोग घायल हुए हैं. मरने वाले शख्स का नाम पटनीबिन मैक्सवेल था, जो केरल का रहने वाल था. इज़राइल की उत्तरी सीमा मार्गालियट के एक बगीचे में लेबनान के मिसाइल-रोधी हमले में उसकी मौत हो गई.


इजराइल में भारतीय शख्स की मौत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बचाव सेवा मैगन डेविड एडोम (एमडीए) के प्रवक्ता जकी हेलर ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मिसाइल ने सोमवार सुबह करीब 11 बजे इजराइल के उत्तर में गैलील क्षेत्र में मोशव (सामूहिक कृषि समुदाय) मार्गालियट में एक बागान पर हमला किया. जब मिसाइल ने इजरायली सीमा पर हमला किया तो मैक्सवेल बगीचे के पास थे.


आधिकारिक सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि उनके शव की पहचान ज़िव अस्पताल में की गई. केरल के दो अन्य - बुश जोसेफ जॉर्ज, 31, और पॉल मेल्विन, 28 - घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.


कौन था मरने वाला शख्स


पटनीबिन मैक्सवेल केरल के कोल्लम जिले के रहने वाले 31 साल के शख्स थे. वह दो महीने पहले एक वर्क कॉन्ट्रैक्ट पर इज़राइल आया था और हमले के समय एक खेत में काम कर रहा था. मैक्सवेल की पांच साल की बेटी और उनकी पत्नी हैं, जो एक और बच्चे की उम्मीद कर रही हैं और सात महीने की गर्भवती हैं. मैक्सवेल के दो अन्य भाई-बहन हैं और उनका बड़ा भाई भी इज़राइल में काम करता है.


पैटबिबिन मैक्सवेल के पार्थिव शरीर को लेने के लिए उनके बड़े भाई इजराइल की उत्तरी सीमा पर पहुंच गए हैं. उनके परिवार ने पहले ही भारतीय दूतावास से संपर्क कर लिया है और शव को लगभग 4 दिनों में केरल लाया जा सकता है. इस मिसाइल हमले के तीनों विक्टिम केरल के रहने वाले हैं. घायल हुए दो लोगों का इलाज किया जा रहा है.