नई दिल्ली: नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे  (Northeast Frontier Railway) इलेक्ट्रिकल विभाग ने कई पदों के लिए दर्खास्त मांगे हैं. ख्वाहिशमंद और अहल उम्मीदवार  नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) की ऑफिशियल वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2021 है. नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने कुल 370 पदों के लिए दर्खास्त मांगे हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पदों की तफसील
जूनियर इंजीनियर (जेई) / टीआरडी  के 20 पद हैं, जबकि टेक्नीशियन  के लिए 3, टीआरडी  के लिए 150 और हेल्पर के लिए 200 पद हैं.


ये भी पढ़ें: UGC NET 2021 May Exam: यूजीसी नेट मई एग्जाम हुआ मुल्तवी, वज़ीर-ए-तालीम ने ट्वीट कर दी जानकारी


योग्यता
जो उम्मदीवार हेल्पर पद के लिए  दर्खास्त देंगे, उनके के लिए 10वीं पास होना लाजिमी है. उसके अलावा उन पदों के लिए 18 साल से लेकर 38 साल के बीच लोग ही दर्खास्त दे सकते हैं. 


कैसे करें अप्लाई
ख्वाहिशमंद और अहल उम्मीदवार नेचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें, फिर उसके बाद अप्लाई करें. 
Notification And Application Form


ये भी पढ़ें: इस हिजाब वाली लड़की का फुटबॉल खेल देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान, वायरल हो रहा VIDEO​


सैलरी
हेल्पर/टीआरडी- लेवल को 01, 7वें सीपीसी पे-मैट्रिक्स के तहत 5200 से 20200 रुपए तक सैलरी मिल सकती है. उसके अलावा जीपी 1800 रुपए मिलेगा. बाकी जूनियर इंजीनियर (जेई) / टीआरडी के लिए पे-मैट्रिक्स लेवल-6 और टेक्नीशियन -3 / टीआरडी पे-लेवल-6 के तहत सैलरी दी जाएगी.


Zee Salam Live TV: