बर्मिंघम: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) का दूसरा दिन भारत के लिए बेहद खास रहा. इस दिन कुल चार पदक भारतीय वेटलिफ्टरों (Indian Weightlifter) ने जोरदार खेल का मुजाहिरा करते हुए अपने नाम कर लिए. दो पदक पुरुष खिलाड़ियों ने और दो महिला खिलाड़ियों ने जीते. संकेत सरगर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 मेडल हासिल करने की शुरुआत की. उन्होंने पुरुषों के 55 किलो वर्ग का रजत पदक जीता. इसके बाद गुरुराज पुजारी ने पुरुषों के 61 किलो भारवर्ग में कांस्य पदक जीतकर भारत के पदकों की संख्या को दोगुना कर दिया. फिर  मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) स्वर्ण पदक हासिल किया. इसके बाद बिंद्यारानी देवी (Bindyarani Devi) ने रजत पदक जीत भारत को मिलने वाले मेडल्स की संख्या में इज़ाफ़ा कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय वेटलिफ्टर बिंद्यारानी देवी ने 55 किलोग्राम वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है.  बिंद्यारानी देवी ने अपने स्नेच राउंड में 86 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क राउंड में 116 किलोग्राम वजन उठाने के साथ कुल 202 किलोग्राम उठाया. इससे पहले मीराबाई चानू के महिलाओं के 49 किलोग्राम वेट कैटेगरी में भारत की झोली में गोल्ड मेडल जीता. 


कौन हैं बिंद्यारानी देवी 
बिंद्यारानी देवी की उम्र 23 साल है. इसका पूरा नाम बिंद्यारानी देवी सोरखाईबाम है. इनकी पैदाइश 27 जनवरी 1999 को मणिपुर में हुई. बताया जा रहा है कि बिंद्यारानी देवी ने बेहद छोटी उम्र में साउथ एशियन गेम्स 2019, विश्व युवा चैम्पियनशिप 2016, विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप 2021 समेत कई बड़ी भारोत्तोलन मुकाबले में अपने देश का नाम रोशन किया है. इसके अलावा बिंद्यारानी देवी ने साल 2019 में समोआ में आयोजित कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में क्लीन एंड जर्क स्पर्धा में स्वर्ण पदक और साल 2021 में ताशकन्त में आयोजित कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर नई तारीख रकम की.


ये भी पढ़ें: बिहार के उर्दू स्कूलों में शुक्रवार की छुट्टी पर बवाल; गिरिराज सिंह ने दिया बड़ा बयान


महिला हॉकी टीम ने भी किया कमाल
वहीं दूसरी तरफ कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भीरतीय महिला हॉकी टीम भी खासी कमाल कर रही है. हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) ने अपना दूसरा पूल गेम भी बड़ी आसानी से जीत लिया. भारतीय महिला टीम ने वेल्स को 3-1 से हराकर गोल्ड कोस्ट 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में मिली हार का बदला ले लिया है. जबकि इससे पहले साल 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान भारत की हॉकी टीम को वेस्ल ने 3-2 से हार का मजा चखाया था.


ये वीडिये भी देखिए: Mohammed Rafi Death Anniversary: मोहम्मद रफी के पुण्य तिथी पर जाने उनके कुछ अनसुने किस्से