टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के 15वें दिन भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने 65 किग्रा फ्रीस्टाइल के क्‍वार्टर फाइनल में इरान के मोर्तेजा चेका को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुकाबले के दौरान भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया पहले राउंड में पिछड़ रहे थे लेकिन इसके बाद कमाल दिखाते हुए विरोधी पहलवान को मैट पर पटककर बढ़त बना ली, इस जीत के साथ ही पूनिया सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं.



इससे पहले बजरंग पुनिया एक मुश्किल जीत के साथ 65 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए थे. इसमें माकुहारी मेसे हॉल-ए, मैट-ए पर हुए राउंड ऑफ-8 मुकाबले में एशियाई चैम्पियन बजरंग का सामना किर्गिस्तान के इरनाजार अकमातालेव से था.


ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics 2020: इतिहास बनाने से चूकी भारतीय महिला हॉकी टीम, ब्रिटेन से 4-3 से हारी


 


याद रहे कि इससे पहले महिला रेसलर सीमा बिस्ला (Seema bisla) अपने पहले मुकाबले में हार गई है. 50 किग्रा भारवर्ग की फ्रीस्टाइल मुकाबले में ट्यूनीशिया की पहलवान सारा हमदी से 1-3 से हार गई है. पहले ही राउंड से हारने की वजह से अब सीमा का सफर ओलंपिक में खत्म हो गया है.


ये भी पढ़ें: तिहाड़ जेल में कैद सुशील कुमार ने देखा रवि दहिया का मुकाबला, हार पर आंखों से छलके आंसू


वहीं, ब्रॉन्ज़ मेडल के लिए मुकाबला कर रही भारतीय टीम को ब्रिटेन के हाथों 4-3 से हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि भारत की टीम ने ज़ोरदार खेल दिखाया और कई बार दोनों टीमें बराबरी पर आईं. एक बार तो भारत ने ब्रिटेन को 3-2 से पीछे छोड़ दिया था लेकिन सेकेंड हाफ़ में ब्रिटेन की टीम ने वापसी की और चौथा गोल दाकर भारत को पीछे छोड़ दिया. भारत की ओर गुरजीत कौर और वंदना कटारिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो और एक गोल किए लेकिन टीम की जीत के लिए यह नाकाफ़ी साबित हुआ.


Zee Salaam Live TV: