नई दिल्लीः इंडिगो ने सोमवार को कहा कि वह महानगरों और टियर-2 या टियर-3 शहरों के बीच संपर्क में सुधार के लिए सितंबर में 38 घरेलू उड़ानें शुरू करेगी. एयरलाइन के बयान में कहा गया है कि इंडिगो लखनऊ-रांची, बेंगलुरु-विशाखापत्तनम, चेन्नई-इंदौर, लखनऊ-रायपुर, मुंबई-गुवाहाटी और अहमदाबाद-इंदौर के बीच उड़ानों को फिर से शुरू करेगी जबकि रायपुर-पुणे के बीच नई उड़ानों का परिचालन किया जाएगा. 
इंडिगो के मुख्य रणनीति और राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि हमें अपने घरेलू नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 38 नई उड़ानों को जोड़कर खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि ये उड़ानें यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करेंगी और मेट्रो और टियर 2-3 शहरों के बीच संपर्क में सुधार करेंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसे भी पढ़ें: ढ़ाई साल से बंद इन दो कंपनियों के विमान एक बार फिर भरेंगे उड़ान; घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों सेवा होगी बहाल



जेट एयरवेज अगले साल घरेलू सेवाएं फिर से शुरू करेगी
इससे पहले सामवार को जेट एयरवेज ने कहा था कि वह 2022 की पहली तिमाही तक घरेलू विमान सेवाएं फिर से शुरू करेगी और अगले साल की आखिरी तिमाही तक छोटी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करेगी. जेट एयरवेज की पहली उड़ान दिल्ली-मुंबई मार्ग पर होगी और एयरलाइन का मुख्यालय मुंबई के बजाय अब दिल्ली में होगा. कंपनी की योजना तीन साल में 50 से अधिक विमान और पांच साल में 100 से अधिक विमानों का बेड़ा तैयार करना है.


Zee Salaam Live Tv