CSK Vs KKR: कुछ ही देर में नए कप्तानों के साथ आमने-सामने होंगी चेन्नई और कोलकाता
CSK- KKR आईपीएल के आईपीएल के इतिहास में अब तक 26 मुकाबले हुए हैं, जिनमें 17 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की है, वहीं कोलकाता ने 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है.
IPL First Match: क्रिकेट जगह की सबसे मशहूर लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आज से आगाज़ होने जा रहा है. पहला मुकाबाले चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच देखने को मिलेगा. पिछले साल यही दोनों टीमें फाइनल में आमने सामने थी. जिसमें चेन्नई ने चौथी बार खिताबी जंग जीती थी. यह मैच चेन्नई और कोलकाता दोनों के लिए चैलेंजिग है, क्योंकि दोनों ही टीमों की कप्तानी बदलाव हुए हैं. चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा हैं तो कोलकाता की कमान श्रेयस अय्यर के हाथो
दरअसल टीम को 4 बार खिताब जिताने वाले एमसएस धोनी ने गुरूवार को कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया. जिसके बाद रविंद्र जडेजा को यह जिम्मेदारी दी गई. वहीं कोलकाता की बात करें तो KKR ने इस बार श्रेयस अय्यर के हाथों में टीम की कमान सौंपी है. श्रेयस इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभाल चुके हैं और उन्होंने साबित कर दिया था कि वो एक काबिल लीडर हैं. सीएसके और केकेआर के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह भी देखिए
महिला को अर्धनग्न कर गर्म डंडे से पीटता रहा पंच; तमाशाबीन बनी रही भीड़
26 में 17 मुकाबले चेन्नई ने जीते:
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले पहले भी काफी दिलचस्प रहते हैं. ये दोनों टीमें आईपीएल के इतिहास में अब तक 26 बार आमने सामने हुई हैं. जिनमें 17 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की है. वहीं कोलकाता ने 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इस बार दोनों ही टीमों के कप्तानों में बदलाव हुआ है. देखना होगा कि दोनों टीमों के नचर में क्या बदलाव होने वाला है.
यह भी देखिए
कंगना के शो में फूट-फूट के रो पड़े मुनव्वर फारूकी; वायरल हो रहा है वीडियो
चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम:
रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमसएस धोनी (विकेट कीपर), ड्वेन ब्रावो, राजवर्धन, मुईन अली, रॉबिन उथप्पा, रितुराज गायकवाड़, दीपक चाहर,जगदीसन एन, शिवस दुबे, एडम मिल्ने, के भगत वर्मा, सिमरंजीत सिंह, अबंती रायुडू, केएम ऑसिफ, सुभरांशु सेनापति, सी हरिनिशांत, महीश ठीकशाना, तुषार देशपांडे, क्रिस जॉर्डन, मिचेल सेंटनर, मुकेश चौधरी, मुकेश चौधरी, डेवल कॉन्वे, प्रशांत सोलंकी,
कोलकाता नाइट राइडर्स का फुल स्क्वॉड:
श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, शिवम मावी, पैट कमिंस, नीतीश राणा, शेल्डन जैक्सन, अंजिक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, रसिक डार, चमिका करुणारत्ने, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, बाबा इंद्रजीत, अशोक शर्मा, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, मोहम्मद नबी, उमेश यादव, अमन खान, रमेश कुमार.
ZEE SALAAM LIVE TV: