अयोध्या: अयोध्या केस में बाबरी मस्जिद के फरीक रहे इकबाल अंसारी ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कामों की जमकर तारीफ की है. इकबाल का कहना है कि योगी सरकार में अयोध्या में बहुत तरक्की हो रही है. अगर उनकी सरकार आगे भी रही तो और तरक्की होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसा ही सीएम होना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: आप भी पहनकर सोते हैं मौजे तो पढ़लें यह खबर, शायद छोड़ देंगे पहनना


इकबाल अंसारी का कहना है कि सूबे में बहुत सी सरकारें आईं लेकिन तरक्की किसी ने नहीं किया. सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अयोध्या की तरक्की की है. उत्तर प्रदेश की जनता भी यही चाहती है कि सरकार संतों की हो ताकि प्रदेश में गुंडा और बदमाशों से जनता को राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में गुंडे और बदमाश अब दिखाई नहीं दे रहे हैं. इतना ही नहीं इस सरकार ने प्रदेश को दंगा, फसाद से भी आज़ाद किया है.


यह भी पढ़ें: Mirza Ghalib के यौमे पैदाइश पर पढ़ें उनके कुछ खास अशआर


इसके अलावा उन्होंने तपस्वी छावनी के जगतगुरु आचार्य परमहंस दास का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी राम भक्तों की इच्छा से आगे बढ़कर प्रदेश की तरक्की कर रहे हैं. इससे पहले जितनी भी सरकारें रहीं उन्होंने अयोध्या को नज़र अंदाज़ रखा. लेकिन जब से योगी सीएम योगी बने हैं. तब से राम जन्मभूमि के फख्र को बढ़ा रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Viral Video: जब बाढ़ में फंसे गाय के बछड़े को बचाने के लिए फरिश्ता बनकर आया शख्स


उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने अयोध्या की सकाफत को बिगाड़ने की कोशिश की है लेकिन मौजूदा सरकार अयोध्या की सकाफत को संवारने का काम कर रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ एक सीएम के तौर पर काम कर रहे हैं. आचार्य परमहंस दास ने बताया कि हिंदुस्तानी सकाफत का उद्गम अयोध्या से है, क्योंकि पूरी दुनिया का मरकज़ अयोध्या रही है. मुख्यमंत्री अयोध्या का तरक्की करते हुए भारत को एक बार फिर से विश्व गुरु बनाने की कोशिश करे रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Video: जब दो सांपों से अकेले भिड़ गई मुर्गी, सिखाया सबक


Zee Salaam LIVE TV