जबलपुरः मध्यप्रदेश के जबलपुर से 14 वर्षीय एक नाबालिग बच्ची के लापता होने के 16 साल बाद पुलिस ने यहां अपहरण का मामला दर्ज किया है और फिर से इस केस की विवेचना शुरू कर दी है. जबलपुर स्थित गोरखपुर पुलिस थाना प्रभारी एसएस बघेल ने इतवार को बताया कि डिंडौरी निवासी संदीप सिंह नामक युवक रोजगार की तलाश में जबलपुर आकर हाथीताल क्षेत्र में रहने लगा था. साल 2006 में उसकी 14 साल की बच्ची लापता हो गई थी, जिसकी शिकायत उसने थाने में दर्ज करवाई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

30 साल हो गई होगी गुमशुदा लड़की की उम्र 
पुलिस ने गुमशुदगी के तहत मामला दर्ज कर लिया था, परंतु बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला. उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने वर्ष 2014 में नाबालिग बच्चे के लापता होने के मामले में अपहरण की धारा के तहत मामला दर्ज करने का आदेश पास किया था. न्यायालय के हुक्म के बाद ही  उस मामले में भादंसं की धारा 363 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि लापता बच्ची की तलाश में उसके पिता ने हाल ही में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत की थी, जिसके बाद मामला प्रकाश में आया और पुलिस ने शनिवार को धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर पुनः विवेचना प्रारंभ कर दी है. बघेल ने कहा कि बच्ची जब लापता हुई थी, तब उस की उम्र महज 14 साल थी जो अब 30 साल की हो गई होगी.


Zee Salaam