Former CM Harish Rawat on Liquor Jihad: उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में शराब जिहाद का जिक्र किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर कहा है कि केदारनाथ विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शराब जिहाद किया है, जिसके चलते राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केदारनाथ विधानसभा के लिए 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी, लेकिन मतदान के बाद भी जिस तरह से राजनीति चल रही है, उससे साफ है कि बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में हैं. पूर्व सीएम हरीश रावत ने केदारनाथ विधानसभा इलेक्शन में बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए शराब जिहाद फैलाने का इल्जाम लगाया है.



उत्तराखंड के मंत्री ने कांग्रेस पर लगाया गंभीर इल्जाम
दूसरी तरफ सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि शराब कांग्रेस पार्टी की थी और जब प्रशासन ने उसे जब्त किया तो खुद को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का झंडा लगा दिया. सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी हर तरह के हथकंडे अपनाती है.


वहीं, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश चीफ का कहना है कि केदारनाथ विधानसभा इलेक्शन जीतने के लिए बीजेपी ने हर हथकंडा अपनाया. उन्होंने साड़ियां, नकदी, शराब, तबला और ढोल भी बांटे. उनका कहना है कि केदारनाथ विधानसभा इलेक्शन में बीजेपी ने सारी हदें पार कर दी. 


बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला
इस मामले को लेकर बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी थूक जिहाद करने वालों का समर्थन करती है, जमीन जिहाद करने वालों का समर्थन करती है. कांग्रेस पार्टी दंगा फैलाने वालों के साथ खड़ी होती है, देश के खिलाफ खड़े होने वालों के साथ खड़े होना कांग्रेस पार्टी का स्वभाव है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे में कांग्रेस पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति करती है, लेकिन जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, उस पर बीजेपी कड़ी आपत्ति जताते हुए कह रही है कि यह कांग्रेस पार्टी के चरित्र को दर्शाता है.


पूर्व सीएम के बयान से सियासी जंग
इस समय जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शराब जिहाद को लेकर सवाल उठाए हैं, उसे लेकर बयानों की जंग छिड़ी हुई है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता का जनादेश किसके पास होता है.