Rajasthan Crime: फूल चुनने श्मशान घाट पहुंचे परिजन लेकिन वहां उन्हें नहीं मिले. जादू टोना और तांत्रिक क्रिया के लिए अस्थियों का चोरी होना बताया जा रहा है.
Trending Photos
Rajasthan Crime: नदी पार के नान्ता मुक्तिधाम से अस्थियां चुराने की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. जादू टोना और तांत्रिक क्रिया के लिए अस्थियां चोरी होने की संभावनाएं जताई जा रही है.
मृतक के परिजन जब अस्थियां लेने श्मशान घाट पहुंचे तो वहां अस्थियां गायब थी और राख से छेड़छाड़ की हुई थी. परिजनों ने शमशान घाट में ही आक्रोश जताया और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग उठाई.
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले नान्ता निवासी 21 वर्षीय अनिल सैनी की मौत हुई थी. आज परिजन अस्थियां लेने शमशान पहुंचे तो अस्थियां नहीं मिली और राख से भी छेड़छाड़ की गई थी. इसके बाद परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया. फिलहाल नान्ता थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पढ़िए कोटा से एक और खबर
कोटा में सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है. रात को कड़ाके की ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. ऐसे में खुले आसमान के नीचे सोने वाले लोग भी इससे अछूते नहीं है और प्रशासन से रैन बसेरा बनाने की मांग कर रहे हैं.
शहर के विज्ञान नगर, कोटडी, किशोर सागर तालाब से कई इलाके ऐसे हैं जहां पर खुले आसमान के नीचे लोग सोते हुए नजर आ जाएंगे. यह वो जगह है जहां पर पिछले साल रैन बसेरे बना दिए गए थे, लेकिन अभी तक रैन बसेरों का कोई इंतजाम यहां पर नहीं है. इससे लोग खुले आसमान के नीचे सर्दी में सोने को मजबूर हैं.
इनमें कई लोग मजदूरी करने वाले हैं जो कि दूसरे जिलों से कोटा में जाकर मजदूरी करते हैं. खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर ये मजदूर कोटड़ी, नयापुरा सहित कई जगहों पर रैन बसेरा बनाने की मांग कर रहे है. साथ ही वहां पर सुरक्षा की व्यवस्था भी व्यापक होनी चाहिए.
हालत ये हैं कि प्रशासन या किसी भी संस्था की तरफ से अभी तक इन मजदूरों के लिए कोई विशेष इंतजाम नहीं किए गए. वही मजदूरों का ये भी कहना कि जो कुछ रैन बसेरे कोटा में बने हैं वहां पर सोने के लिए जगह नहीं बची है और कई बार जगह के लिए आपस में झगड़े भी हो जाते हैं.