Israel News: सीरिया में तख्तापल होने के बाद इसराइल की चिंताएं बढ़ गई हैं. इसराइल ने एहतियात के तौर पर बड़ा फैसला लिया है. यहूदी राष्ट्र ने गोलान हाइट्स में इसराइल-सीरिया बॉर्डर पर बफर जोन के भीतर नई जगहों पर अपनी सेना तैनात कर दी है. इसराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने इस कदम की पुष्टि की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसराइल ने यह फैसला 1974 में एग्रीमेंट ऑन डिसइंगेजमेंट पर सिग्नेचर किए जाने के बाद से पहली बार लिया है और सेना की तैनाती है. इसराइल डिफेंस फोर्सेज एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "सीरिया में हाल की घटनाओं के बाद स्थिति को देखते हुए आईडीएफ ने बफर जोन में और अपनी सुरक्षा के लिए आवश्यक कई अन्य जगहों पर सेना तैनात की है, ताकि गोलान हाइट्स के लोगों और इसराइल के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके."


IDF ने क्या बताया?
IDF ने अपने पोस्ट में बताया है कि यह कदम एक नए आकलन और 'बफर जोन में बंदूकधारियों के घुसने की संभावना' को देखते हुए उठाया है. सुरक्षा बलों ने कहा, "हम इस बात पर जोर देते हैं कि आईडीएफ सीरिया में हो रही घटनाओं में हस्तक्षेप नहीं करता है."


बशर मुल्क छोड़कर हुए फरार
सीरिया में फिलहाल स्थिति बेहद तनावपूर्ण है. सीरिया के विद्रोही गुटों ने दावा किया है कि उन्होंने राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया है. वहीं,  कई मीडिया आउटलेट्स ने विद्रोही ताकतों के हवाले से बताया कि सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद मुल्क छोड़कर चले गए हैं.


विद्रोहियों का दमिश्क पर कब्जा
वहीं, ब्रिटेन में मौजूद की युद्ध निगरानी संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, सीरियाई विद्रोही गुटों ने कहा कि विद्रोही लड़ाके रविवार की सुबह दमिश्क में घुस गए.
निगरानीकर्ता ने कहा कि सैकड़ों गवर्नमेंट सैनिकों को दमिश्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हटने का हुक्म दिया गया है. सीरियाई सैनिक अपनी सैन्य वर्दी उतारकर सादा कपड़े पहने हुए देखे गए हैं.


पीएम ने लोगों से की ये अपील
सीरियाई पीएम मोहम्मद गाजी जलाली ने विद्रोहियों द्वारा दमिश्क में एंट्री करने के दावे के फौरन बाद फेसबुक पर पब्लिश एक वीडियो में कहा कि वह लोगों द्वारा चुने गए किसी भी नेतृत्व के साथ 'हेल्प' करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने नागरिकों से सार्वजनिक संपत्तियों में तोड़फोड़ न करने की अपील की.