Israel-Gaza War Update: गाजा और हमास के बीच जंग रुकने के नाम नहीं ले रही है. आम लोगों की जान जा रही है और इजरइली प्रधानमंत्री ने साफ कर दिया है कि गोल अचीव होने तक वह सीजफायर नहीं करने वाले हैं. फिलिस्तीनियों के पास जाने की कोई जगह नहीं बची है और हर रोज सैंकड़ों लोग मारे जा रहे हैं.


गाजा में तेजी से बढ़ती मरने वालों की तादाद


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स ते मुताबिक पिछले 24 घंटों में इजराइल में 73 लोगों की जान जा चुकी है और 99 लोग घायल हुए हैं. इस बात की जानकारी गाज़ा की हेल्थ मिनिस्ट्री ने दी है. मरने वालों में दो पत्रकार भी शामिल हैं. जिसमें से एक मशहूर पत्रकार वाएल दहदौह के सबसे बड़े बेटे हमजा दहदौह भी है. इजराइली हमलों मे हर रोज आम लोग जान गवा रहे हैं.


नहीं बची कोई जगह


इजराइल की ओर से लगातार हमले हो रहे हैं. ऐसे में फिलिस्तीनियों के पास रहने की कोई जगह नहीं बची है. गाजा के सभी हिस्सों में मिसाइले दागी जा रही हैं. यहां तक कि रेफ्यूजी कैंप्स भी अब महफूज नहीं रहे हैं. अगर यही हालात रहे तो आने वाले दिनों में गाजा के लोग भूख से मरने लगेंगे.  युद्ध शुरू होने के बाद से 22,835 फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं. आने वाले दिनों में इसकी तादाद और बढ़ने वाली है. क्योंकि नेतन्याहू लगातार हमले करने वाले हैं.


चोरी करती इजराइली सेना


एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इज़रायली सेना ने 7 अक्टूबर से अभी तक गाजा से लगभग 25 मिलियन डॉलर की धनराशि और कलाकृतियां लूट ली हैं. गाजा मीडिया कार्यालय ने शनिवार को कहा कि उसे गाजा के निवासियों से दर्जनों सबूत मिले हैं, जिसमें "इजरायली सेना के जरिए पिछले 92 दिनों में 90 मिलियन शेकेल का अनुमान" धन, सोना और कलाकृतियों की चोरी की सूचना दी गई है. ये चोरी अलग-अलग तरीकों से की गई है.