नई दिल्लीः पोलैंड में 'यूएन इंटरनेट गवर्नेस फोरम' (UN INTERNET GOVERNANCE FORUM ) का आयोजन किया जा रहा है. पोलैंड में हो रहे इस आयोजन में भारत का प्रतिनिधित्व जामिया मिल्लिया इस्लामिया की एक पूर्व छात्रा करेंगी. जामिया की पूर्व छात्रा पूर्णिमा तिवारी, सेंटर फॉर कल्चर, मीडिया एंड गवर्नेंस , जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पढ़ती थीं. वह संयुक्त राष्ट्र के इंटरनेट गवर्नेंस फोरम, 2021 में एक युवा एम्बेसडर के तौर पर मुल्क का प्रतिनिधित्व करेंगी. ’इंटरनेट यूनाइटेड’ विषय पर इस 16वीं वार्षिक आईजीएफ मीटिंग की मेजबानी 6-10 दिसंबर तक केटोवाइस में पोलैंड सरकार करेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

193 देशों के आवेदकों में पूर्णिमा ने बनाई जगह 
पूर्णिमा उन 30 एम्बेसडर्स में से एक है, जिन्हें 193 देशों के आवेदकों में से चुना गया है, और जिन्हें वैश्विक स्तर पर इंटरनेट गवर्नेंस पर चर्चा में शामिल होने का मौका मिला है. पूर्णिमा ने, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के साथ ही अनुसंधान परिषद (आर्ट एंड ह्युमेनिटीज रिसर्च मैपिंग इंडिया), यूनाइटेड किंगडम द्वारा मान्यता प्राप्त - संस्कृति, मीडिया एवं प्रशासन केंद्र, ’सेंटर विद पोटेंशल एक्सीलेंस’ से मीडिया गवर्नेंस में एमए किया है.

पूर्णिमा ने अपने प्रोफेसरों और मेन्टर्स को दिया इसका के्रडिट  
पूर्णिमा का कहना है कि उनकी मातृ-संस्था, जामिया ने सामान्य रूप से सार्वजनिक नीति और विशेष रूप से मीडिया नीति और शासन के प्रति उनके विचारों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वह इस उपलब्धि के लिए सीसीएमजी, जामिया में अपने प्रोफेसरों और मेन्टर्स को इसका श्रेय देती हैं. 

समाज के डिजिटल डिवाइडेशन की बारीकियों पर रखती हैं नजर 
पूर्णिमा वर्तमान में एआई-जेनरेटेड मीडिया (डीपफेक फॉर गुड) में प्रयोगों पर एमआईटी मीडिया लैब के पाठ्यक्रम का एक हिस्सा हैं. इंटरनेट गवर्नंेस पर विचारों को बढ़ावा देने के क्षेत्र में काम करते हुए पूर्णिमा युवाओं, स्कूली छात्रों, एसएचजी जैसे प्रमुख समुदायों के बीच डिजिटल मीडिया साक्षरता फैलाने में शामिल रही हैं. वह समाज में डिजिटल डिवाइड की बारीकियों, खासकर अपने गृह राज्य छत्तीसगढ़ को वह गहनता से देख रही हैं.

यूनेस्को-एपीईआईसीयू मंच पर दे चुकी हैं लेक्चर
कुछ हफ्ते पहले उन्हें प्रोजेक्ट मनन के लिए यूनेस्को-एपीईआईसीयू मंच पर गेस्ट लेक्चरर के रूप में बुलाया गया था. इसका मकसद साइबर स्पेस पर जागरूकता को बढ़ावा देना है. चर्चा के लिए एक मंच के रूप में, आईजीएफ विभिन्न लोगों और हितधारक समूहों को सूचनाओं के आदान-प्रदान और इंटरनेट और प्रौद्योगिकियों से संबंधित अच्छी नीतियों और प्रथाओं को साझा करने के लिए एकत्रित करता है.


Zee Salaam Live Tv