Cinema in Jammu & Kashmir: आज श्रीनगर में पहला मल्टीप्लेक्स खुल गया है. इसका उद्घाटन जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने किया. इस मल्टीप्लेक्स की शुरूआत आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) की स्पेशल स्क्रीनिंग से की जाएगी. ये मल्टीप्लेक्स श्रीनगर के सोनावर इलाके में खुलेगा जिसमें रेगुलर शो 30 सितंबर से शुरू किए जाएंगे. इस मौके पर मल्टीप्लेक्स के मालिक विकास धर ने कहा कि, "ये हमारे लिए एक बड़ा सपना था, जो अब सच हो गया है."


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कश्मीर में ऐसा करीब 3 दशकों के बाद होने जा रहा है. अब कश्मीर के लोग भी मल्टीप्लेक्स में फिल्मों का लुत्फ उठा सकेंगे. इस मल्टीप्लेक्स से युवाओं के लिए रोज़गार के नए मौके मिलेंगे. साथ ही घाटी में युवाओं के मनोरंजन के लिए उठाया गया यह अच्छा कदम साबित होगा. दरअसल, कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद ऐसा हो पा रहा है.


यह भी पढे़ं: गरीबी के कारण नहीं मिला कुछ खाने को तो पेट पर बांध ली ईंटें, रूला देगी ये भूख की दास्तां


आतंकवाद के कारण बंद दे सिनेमाघर


घाटी में आतंकवाद बढ़ने की वजह से करीब साल 1990 में सिनेमाघरों को बंद कर गिया गया था. लेकिन अब इसे फिर से चालू किया जा रहा है वो भी मल्टीप्लेक्स के साथ. यह पहला मल्टीप्लेक्स आईनॉक्स कंपनी (INOX) ने डिज़ाइन किया है. इसमें तीन ऑडिटोरियम, नए साउंड सिस्टम और आरामदायक बैठने की सुविधा होगी. 


मल्टीप्लेक्स में ये होंगी सुविधाएं


प्रोजेक्ट मैनेजर विशाक ने बताया है कि हम आईनॉक्स द्वारा डिज़ाइन किए गए मल्टीप्लेक्स को कश्मीर में शुरू कर रहे हैं. तीनों ऑडिटोरियम में बिल्कुल नए साउंड सिस्टम लगाए गए हैं. एक सिल्वर स्क्रीन का उपयोग किया जा रहा है. यहां रेक्लाइनर सीटों के साथ-साथ सामान्य साटें भी लगाई गई हैं. मल्टीप्लेक्स में करीब 520 लोगों की क्षमता होगी. इसके अलावा मल्टीप्लेक्स में फूड कोर्ट रहेंगे. इसके साथ ही बच्चों को ध्यान में रखते हुए तरह-तरह के मनोरंजक सुविधाएं मौजूद रहेंगी. इस काम को जल्द से जल्द पूरा करने के कि कोशिश की जा रही है.


यह भी पढे़ं: हंसते वक्त छुपाने पड़ते हैं पीले दांत, तो घर पर बनाइए ये गज़ब का टीथ व्हाटनिंग पाउडर


जम्मू के सिनेमाघरों में देखते थे मूवी


आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद घाटी में बदलाव आना शुरू हुआ है. पहले सिनेमाघरों को खोलने की इजाज़त नहीं थी. उस दौरान अगर कोई सिनेमाघर खोला भी जाता तो उस पर आतंकवादी हमला बोल देते थे या फिर बंदूक की नोक पर बंद करवा दिया जाता था. ऐसे में अगर लोगों को फिल्म देखने का मन होता था तो कश्मीर में सिनेमा हॉल बंद होने की वजह से लोगों को 300 किमी दूर जम्मू में जाकर फिल्म देखनी पड़ती थी.  हालांकि अभी हाल ही में कश्मीर में सिनेमाघरों को फिर से खोलने का काम जारी है. लेकिन इसके बावजूद भी यहां मल्टीप्लेक्स नहीं था.


इसी तरह की और ख़बरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.