नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के साबिक लेफ्टिनेंट गवर्नरव (LG) गिरीश चंद्र मुर्मू (Girish Chandra Murmu) को नया मुल्क का नया CAG (Comptroller and Auditor General) मुंतखब किया गया है. यह जानकारी वज़ारते खज़ाना ने एक नोटिस के ज़रिए दी है. इससे पहले इस ओहदे पर राजीव महर्षि थे.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें गिरीश चंद्र मुर्मू इससे पहले जम्मू-कश्मीर के LG के ओहदे पर थे और उन्होंने बुध को देर शाम अपने इस ओहदे से इस्तीफा दिया था. बता दें जीसी मुर्मू ने 31 अक्टूबर 2019 को जम्मू-कश्मीर के पहले एलजी के तौर पर अपना ओहदा संभाला था. वह 1985 बैच के गुजरात कैडर के IAS अफसर हैं.


जीसी मुर्मू के इस्तीफे के बाद अब जम्मू-कश्मीर के LG के ओहदे के लिए साबिक मरकज़ी वज़ीर मनोज सिन्हा को मुंतखब किया गया है. 


Zee Salam LIVE TV