JEE Main Result 2022: दोबारा होगा जेईई एग्जाम? छात्र यह इलजाम लगाते हुए कर रहे हैं विरोध
JEE Main Result 2022 Session 2: जेईई मेन का रिजल्ट जारी होने वाला है. इस से पहले छात्र विरोध करे दिखई दिए. आपको बता दें इस बार जेईई के एग्जाम में 6 लाख लोगों ने हिस्सा लिया था.
JEE Main Result 2022 Session 2: ऐसा माना जा रहा है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई सेशन 2 (JEE 2022 Session 2 result) का रिजल्ट आ जारी कर सकती है. कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एजेंसी आज यानी 7 अगस्त को रिजल्ट जारी कर सकती है. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jee.nta.ac.in पर जाकर अप्लई कर सकते हैं. लेकिन रिजल्ट आने से पहले लोग खुश नजर नहीं आ रहे हैं.
जेईई रिजल्ट का हो रहा है विरोध
आपको बका दें रिजल्ट आने से पहले अभ्यार्थी इसका विरोध कर रहे हैं. उनकी मांग है कि तीसरी कोशिश का मौका दिया जाए. ट्वीटर पर छात्रों ने #JEEMainthirdattempt ट्रेंड कराया हुआ है. जिसपर छात्र अपने ओपिनियन रख रहे हैं. कई छात्रों का कहना है कि एग्जाम के दौरान टेक्निकल फॉल्ट हुआ था. कई लोगों का कहना है कि गलत रेसपोन्स शीट दिख रही है. वहीं कुछ का कहना है कि पेपर्स के बीच सही टाइम नहीं दिया गया.
आन्सर की पहले हो चुकी थी जारी
आपको बता दें JEE Main 2022 session 2 एग्जाम 25 जुलाई से 30 जुलाई के बीच हुए थे. जिसमें 6 लाख केंडिडेट्स ने हिस्सा लिया था. कुछ ही दिन बाद फाइनल आन्सर की ऑफिशियल पोर्टल पर अपलोड कर दी गई थी. सेशन एक में 14 छात्रों में 100 परसेंटाइल अचीव किए थे. जिसमें से 13 मेल केंडिडेट्स थे वहीं 1 महिला केंडिडेट.
कैसे करें JEE Main रिजल्ट चेक
JEE Result डिकलेयर होने के बाद उम्मीदवार जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट Jeemain.nta.nic.in पर जाएं. जहां आपको JEE Main Session 2 Result for Paper 1 का ऑप्शन दिखेगा. जिसपर क्लिक कर आप मांगी हुई डिटेल भरें और सब्मिट पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने रिजवल्ट शो हो जाएगा. उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर स्क्रीन शॉट निकालना ना भूलें.