झारखंड: प्रोटेस्ट कर रही 12वीं की छात्राओं पर लाठी चार्ज, रिटायर्ड IAS ने दी यह धमकी
जानकारी के मुताबिक ये छात्राएं 12वीं में फेल होने के चलते प्रोटेस्ट कर रही थीं. खबरों के मुताबिक छात्राएं उस वक्त कलेक्ट्रेट में प्रोटेस्ट कर रही थीं जब यहां राज्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Bopanna Gupta) एक मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थे
धनबाद: झारखंड (Jharkhand) के धनबाद (Dhanbad) में पुलिस के ज़रिए लाठा चार्ज करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक मामला 6 जुलाई का बताया जा रहा है. पुलिस ने धनबाद कलेक्ट्रेट में उस वक्त छात्राओं पर लाठीचार्ज किया जब 6 जुलाई को राज्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) के सामने विरोध प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हुईं.
जानकारी के मुताबिक ये छात्राएं 12वीं में फेल होने के चलते प्रोटेस्ट कर रही थीं. खबरों के मुताबिक छात्राएं उस वक्त कलेक्ट्रेट में प्रोटेस्ट कर रही थीं जब यहां राज्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Bopanna Gupta) एक मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थे. ऐसे में छात्राओं को काबू करने के लिए पुलिस को बल इस्तेमाल करना पड़ा.
देखिए VIDEO
रिटायर्ड IAS ने कही बड़ी बात
अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में रिटायर्ड IAS सूर्य प्रताप सिंह (Surya Pratap Singh) ने वायरल हो रहे वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, “झारखंड की यह तस्वीरें लोकतांत्रिक व्यवस्था पर धब्बा हैं. अपने हक की लड़ाई लड़ना हर छात्र का संवैधानिक अधिकार है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, झारखंड को उत्तर प्रदेश मत बनाइए." इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि अगर दोषियों पर कार्यवाही नहीं हुई, तो हम इन बच्चों की लड़ाई लड़ेंगे.
क्या बोले शिक्षा मंत्री?
मामला जब तूल पकड़ता चला गया तो इस संबंध में न्यूज एजेंसी ANI ने झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jharkhand Education Minister Jagarnath Mahto) से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुनर्मूल्यांकन के लिए एक प्रक्रिया है. अगर कोई फेल छात्र परीक्षा पास करना चाहता है, तो उसे शिकायत प्रकोष्ठ में आवेदन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जहां तक लाठीचार्ज का सवाल है, धनबाद के डीसी ने जांच कमेटी का गठन किया गया है. इस मामले में रिपोर्ट आने के बाद हो दोषियों पर कार्रवाई होगी.
ZEE SALAAM LIVE TV