Jharkhand Election: झारखंड विधानसभा इलेक्शन नतीजों के रुझानों में यह साफ हो गया है कि राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है. राज्य में इंडिया गठबंधन 50 सीटों पर आगे चल रहा है. जबकि बीजेपी गठबंधन 28 सीटों पर आगे चल रहा है. यानी अब साफ हो गया है कि झारखंड में एक बार फिर से हेमंत सोरेन की अगुआई में सरकार बनने जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झारखंज नतीजों से गदगद क्यों हैं राजद नेता
इस चुनाव में अगर किसी को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है तो वो है आरजेडी, इंडिया गठबंधन में आरजेडी को सिर्फ 6 सीटें मिली थीं, जिसमें 4 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. यानी झारखंड में आरजेडी की लॉट्री लग गई है. झारखंड के नतीजे से राजद के नेता गदगद है. हालांकि बिहार में हुए उपचुनाव में आरजेडी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. 


इन सीटों पर राजद के कैंडिडेट्स की जीत है पक्की
झारखंड की देवघर विधानसभा (DEOGHAR) सीट से सुरेश पासवान ( SURESH PASWAN) ने जीत दर्ज की है. वहीं, गोंडा विधानसभा (GODDA) सीट से संजय प्रसाद यादव ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा बिश्रामपुर विधानसभा (BISHRAMPUR) सीट से नरेश प्रसाद सिंह ने बीजेपी कैंडिडेट को करारी शिकस्त दी है. जबकि हुसैनाबाद विधानसभा (HUSSAINABAD) सीट से संजय कुमार सिंह यादव ने भी बीजेपी कैंडिडेट को मात दी है.


दो फेज में हुआ था मतदान
झारखंड में 81 विधानसभा सीटों के लिए दो फेज में मतदान हुआ. पहले फेज में 13 नवंबर को 43 सीटों पर 66.65 फीसद और दूसरे फेज में 20 नवंबर को 38 सीटों पर 68.45 फीसद वोटिंग हुई. राज्य में मुकाबला एनडीए (बीजेपी-आजसू) और इंडिया ब्लॉक (जेएमएम-कांग्रेस) के बीच में था.